हम सब मिलकर करें सड़कें सुरक्षित जीवन के लिए- रवि गोयल सामाजिक कार्यकर्ता
यूनाइटेड नेशन ग्लोबल रोड सेफ्टी वीक के तहत जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
दिनांक: 19 मई
स्थान: पिपरसमा फोर लाइन चौराहा शिवपुरी
।।शिवपुरी 20/05/25।। संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित ग्लोबल रोड सेफ्टी वीक के अंतर्गत इस वर्ष भी दुनिया भर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस वैश्विक सप्ताह का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना, ट्रैफिक नियमों के पालन को बढ़ावा देना, और नागरिकों को जिम्मेदार चालक एवं पैदल यात्री बनाना है। इसके तहत जिले की शक्तिशाली महिला संगठन समिति (SMSS) द्वारा 19 मई को शिवपुरी जिले के पिपरसमा रोड़ फोर लाइन चौराहे पर यातायात को लेकर जागरूकता लाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया गया। कार्यक्रम के माध्याम से जनजागरूकता रैलियाँ, गांव चौपालों में पोस्टर प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, हेलमेट जागरूकता अभियान एवं सामुदायिक संवाद जैसे कई गतिविधियाँ आयोजित की गई जिसका समापन पिपरसमा फोर लाइन चौराहा पर सीट बेल्ट एवं हेलमेट के बारे में लोगों को जागरूक करके किया अभियान की नोडल रोड सेफ्टी वॉलंटियर नर्मदा शाक्य ने चौराहा पर सुबह 10 बजे से दोपहर तक एक सैकड़ा से अधिक चार पहिया वाहन को रोड सेफ्टी एवं सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात ये थी कि केवल दो लोगों ने कार में सीट बेल्ट लगाया हुआ था एवं 200 से अधिक दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने की सलाह दी इनमें।से केवल 7 दो पहिया वाहन चालकों ने हेलमेट लगाया हुआ था अभी रोड सेफ्टी पर समाज के युवाओं को आगे आने की जरूरत है । समापन में रवि गोयल ने बताया कि
इस वर्ष का मुख्य संदेश है —
"हम सब मिलकर करें सड़कें सुरक्षित — जीवन के लिए!"
कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, स्कूल-कॉलेज, मीडिया प्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। कल सम्पादित यूपीएससी ऑनलाइन बेबीनार में रोड सुरक्षा के विशेषज्ञ आई पी एस डॉ. राजेश मोहन द्वारा आयोजित विशेष चर्चा सत्र में युवाओं को सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रेरणात्मक विचार साझा किए गए।
संस्था के समन्वयक रवि गोयल ने कहा,
"सड़क पर हर एक जिम्मेदार कदम, किसी की ज़िंदगी बचा सकता है । संस्था द्वारा यू एन ग्लोबल रोड सेफ्टी वीक सिर्फ एक सप्ताह नहीं, यह हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी याद दिलाने का आह्वान है।"
हम सभी से अनुरोध करते हैं कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।"यातायात नियमों का सम्मान ही सच्ची सुरक्षा की पहचान है। युवाओं को इस अभियान से जुड़ने के लिए एवं रोड सेफ्टी के बारे में अधिक जानकारी के लिए शक्ति शाली महिला संगठन से संपर्क कर सकते है।
एक टिप्पणी भेजें