News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

मारपीट के मामले में देहात पुलिस ने युवकों को धरा वहीं होटल पर शराब बेचने वाले पर भी की कार्रवाई..

मारपीट के मामले में देहात पुलिस ने युवकों को धरा वहीं होटल पर शराब बेचने वाले पर भी की कार्रवाई..



थाना देहात पुलिस द्वारा माधव होटल मे झगडे व सूर्या होटल पर अवैध शराब बेचने का वीडियो वायरल होने पर आरोपीगणो के विरूद्ध की त्वरित कार्यवाही।
चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 23/05/25।। हाल ही में शिवपुरी की हवाई पट्टी के पास माधव होटल पर कुछ युवकों में झगड़ा हुआ जिसका वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इसके तुरंत बाद थाना देहात की पुलिस सक्रिय हुई एवम झगड़े करने वाले युवकों की पहचान कर गिरफ्तार करके उन पर अपराध क्र. 196/25 धारा 296,115(2),351(3),3(5) बीएनएस की धाराओं में कायमी कर आरोपी अजय ठाकुर, मोहित ठाकुर, आनंद रावत, रितिक कुशवाह के विरूद्ध केस को विवेचना में ले लिया । इसी क्रम में एक वीडियो सूर्या होटल के संचालक का अवैध शराब विक्रय करने का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिस पर से थाना देहात शिवपुरी पर आरोपी नीलम सिंह यादव पुत्र स्वं. कमरजीत यादव उम्र 45 साल निवासी वार्ड नं. 16 गौशाला शिवपुरी के विरूद्ध अपराध क्र. 198/25 धारा 34(1) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक  संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में प्रकरणो की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम तैयार कर आरोपियो को पकड कर वैधानिक कार्यवाही की गई। तथा आरोपीगण- मोहित ठाकुर पुत्र लोकपाल ठाकुर उम्र 25 साल निवासी गौशाला, अबधेश शर्मा पुत्र कमलकिशोर शर्मा उम्म्र 20 साल निवासी ग्राम ककरौआ थाना गोवर्धन हाल हाथी खाना शिवपुरी, छत्रपाल परिहार पुत्र सबल सिह उम्र 29 साल निवासी भोवई खुर्द थाना थरेट जिला दतिया हाल 26 नं. कोठी के पास फतेहपुर शिवपुरी,  अनुराग शर्मा पुत्र अनिल शर्मा उम्म्र 20 साल निवासी ग्राम धौलागढ थाना सुभाषपुरा हाल नबाव साहब रोड शिवपुरी, सौरभ सोनी पुत्र मुकेश सोनी उम्र 29 साल निवासी गणेश कालोनी फतेहपुर शिवपुरी,  आनंद रावत पुत्र रामचरन रावत उम्र 20 साल निवासी गौशाला शिवपुरी,  बाँबी पुत्र कमल जाटव उम्र 20 साल निवासी लुधावली शिवपुरी के विरूद्ध शांति भंग होने से रोकने के लिये धारा 170 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर श्रीमान एसडीएम महोदय शिवपुरी के समक्ष पेश किया जावेगा। सराहनीय भूमिका- निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव, प्रआर. 570 विनय सिह, प्रआर.548 दीपचंद्र, प्रआर. 499 देवेन्द्र सेन, प्रआर.808 अजय शर्मा, प्रआर. 180 हृदेश पारासर, प्रआर. 342 मोहन सिह चौहान, प्रआर. 302 सुरेन्द्र दुबे, प्रआर. 281 आदेश धाकड, आर. 182 दिनेश सिंह, आर.511 बदन सिंह, आर.556 सचेन्द्र शर्मा, आर.897 शकील खान, आर. 387 भरत मीणा, आर. 708 रणवीर शर्मा, आर.246 मनोज गौड थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें