News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

शिक्षक को सोशल मीडिया का चढ़ा बुखार..। जब उतरा तो सस्पेंशन ऑर्डर साथ लाया...।

शिक्षक को सोशल मीडिया का चढ़ा बुखार..। जब उतरा तो सस्पेंशन ऑर्डर साथ लाया...।

मामला सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निलंबन का।

चर्चित समाचार एजेंसी।
शिवपुरी करैरा समाचार।
 जैसे-जैसे सोशलमीडिया का  उपयोग बड़ा है वैसे-वैसे आमलोगों द्वारा इसका उपयोग के साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है,अगर यह दुरुपयोग किसी अनभिज्ञ व्यक्ति या नासमझ द्वारा की जाए तो बात अलग है। लेकिन यही दुरुपयोग किसी शिक्षक द्वारा  किया जाए तो निश्चित तौर पर समाज में एक गलत संदेश प्रसारित करता है।
साथ ही साथ समाज में शिक्षक की एक महती भूमिका को भी कलंकित करता है। शिक्षक समाज में ईश्वर का दर्जा रखता है,लेकिन जब वही दिग्भ्रमित हो जाए तो छात्र- छात्राओं के भविष्य का क्या होगा ? यह कल्पना से परे है। ऐसा ही एक मामला करेरा के एक एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में नज़र आया। जहां पर पदस्थ एक शिक्षक ने अपने मन की भड़ास निकालने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। जिसमें शिक्षक द्वारा सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट डाली गई जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़  ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

करैरा के एकीकृत माध्यमिक विद्यालय मछावली में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक राजेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार आपत्तिजनक पोस्ट डाली जा रही थीं जिससे शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हो रही थी वहीं सामाजिक सौहाद्र्र बिगडऩे की आशंका भी बनी हुई थी। इस मामले में डीईओ राठौड़ ने प्रथमदृष्टया पाया कि प्राथमिक शिक्षक राजपूत द्वारा मप्र सिविल सेवा आचरण नियम का स्पष्ट उल्लंघन किया गया है और उनका यह कृत्य लगातार जारी है जिसके चलते डीईओ ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में शिक्षक राजपूत का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बदरवास रखा गया है। 

इनका कहना है

प्राथमिक शिक्षक राजेन्द्र सिंह रापजूत द्वारा लगातार आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली जा रही थीं जो सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन है। शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 

समर सिंह राठौड़, जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें