मैं कहीं भागने वाली नहीं, यहीं रहूंगी विकास करूंगी.. अध्यक्ष इनका भ्रष्टाचार चरम पर है ये भागेंगे पूर्व मंत्री के चेले जो ठहरे. विधायक.
पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह द्वारा महिला अध्यक्ष के खिलाफ टिप्पणी पर नगर परिषद अध्यक्ष रश्मि वर्मा ने जताई आपत्ति, कांग्रेस की सोच पर उठाए सवाल..
कहा – "मैं कहीं भागने वाली नहीं हूं, विकास करके रहूंगी"
(मेरा आका भारतीय जनता पार्टी है, आपका कौन है?" — अध्यक्ष रश्मि वर्मा का कांग्रेस विधायक पर करारा प्रहार)
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।पोहरी 04/06/2025।। कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा द्वारा की गई महिला विरोधी टिप्पणी पर नगर परिषद अध्यक्ष रश्मि वर्मा ने तीखी आपत्ति जताई है। उन्होंने विधायक के बयान को न केवल अपमानजनक बताया, बल्कि इसे कांग्रेस की महिला विरोधी सोच का प्रतीक भी करार दिया।
मामला उस वक्त सामने आया जब विधायक कैलाश कुशवाहा ने नगर परिषद के निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष को लेकर कहा, "अध्यक्ष का कोई लेना-देना नहीं है, वह तो पैसे कमाने के लिए बनी है। ऐसा सुनने में आ रहा है कि वह पोहरी छोड़कर भागने वाली है।" इस बयान से नाराज होकर अध्यक्ष रश्मि वर्मा ने खुलकर जवाब दिया और विधायक की मानसिकता पर सवाल उठाए।
रश्मि वर्मा ने अपने जवाब में कहा, मैं कहीं भागने वाली नहीं हूं। मैं विकास करके रहूंगी और यह मेरी जिम्मेदारी है, जिससे मैं पीछे नहीं हटूंगी। कांग्रेस विधायक की ऐसी टिप्पणी महिलाओं के प्रति उनकी सोच को उजागर करती है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसी तरह की सोच के कारण ही कांग्रेस सत्ता से दूर हो चुकी है।
अध्यक्ष ने आगे कहा, अगर बात विकास की हो रही है तो मैं बता दूं कि नगर परिषद पोहरी में अब तक 10 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य पूरे हो चुके हैं। भाजपा की सरकार सदैव जनहित और विकास के लिए कार्य करती है। मैं विधायक जी से पूछना चाहती हूं कि क्या अभी तक आप पोहरी नगर परिषद में एक शिला पट्टिका भी लगवा पाए हैं?
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका आका भारतीय जनता पार्टी में है और वे पार्टी की निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। मैं भाजपा की सच्ची सिपाही हूं और मेरे नेतृत्व में विकास कार्य लगातार चल रहे हैं। लेकिन विधायक जी आपका आका कौन है महिला यों के प्रति आपकी सोचो ही कांग्रेस का पतन का करण है इस बयानबाज़ी के बाद क्षेत्र में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। महिला नेताओं के सम्मान और राजनीतिक मर्यादा को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है।
"क्या एक शिला पट्टिका भी लगवा पाए हैं आप?" — महिला विरोधी टिप्पणी पर नगर परिषद अध्यक्ष रश्मि वर्मा का विधायक को करारा जवाब- मेरे नगर परिषद क्षेत्र के हर वार्ड मे सामान रूप से विकास हुआ है लेकिन विधायक कुशवाह आप तो बताओ अपने कितने विकास एवं कार्य शिला पट्टिका लगवाई है मेरे नगर परिषद क्षेत्र मे एक भी काम अपने नहीं किया ओर मुझ पर भष्टचार के आरोप लगाए जा रहे है।
यह है मामला...
हाल ही में कांग्रेस पार्टी से पोहरी के विधायक कैलाश कुशवाह द्वारा नगर परिषद पोहरी का भ्रमण किया गया जहां उनके द्वारा निर्माण कार्य में काफी धांधली पाई गई। वहीं स्वच्छता को लेकर भी सवाल खड़े किए गए। जानकारी में उन्होंने कहा कि आने वाले मानसून सीजन को देखते हुए नगरवासियों को मच्छरों से निजात दिलाने की नगर परिषद पोहरी द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है। यहां ना फॉगिंग की व्यवस्था हुई है ना ही नाली नालों में किसी भी प्रकार की दबाओं का छिड़काव किया गया है। वहीं पानी की व्यवस्था पर भी विधायक काफी उग्र नजर आए यहां भी उन्होंने नगर में पेयजल व्यवस्था पर्याप्त न होने की नजीर दी,पूर्व सीएमओ और वर्तमान अध्यक्ष राशमी वर्मा पर निर्माण कार्य तथा नगर परिषद के लिए सामग्री खरीदी में भी भारी कमीशन लेने एवं फर्जी बिलों का भुगतान करने संबंधी भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए हैं।
*एक वीडियो में नवागत सीएमओ से बातचीत में कैलाश ने अध्यक्ष पति को कहा पूर्व मंत्री का चेला..*
यहां एक वीडियो में पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह द्वारा पोहरी के नए सीएमओ मुकेश सिरोतिया से बातचीत के दौरान नगर परिषद के पूर्व के कार्यकलापों की निष्पक्ष जांच करने एवं भविष्य के सभी कामों पर सतत निगरानी करने की बात कहते हुए नज़र आए बातों- बातों में विधायक कुशवाह नगर परिषद पोहरी की महिला अध्यक्ष एवम उनके पति को नगर छोड़कर भाग जाने एवम पूर्व मंत्री का चेला है जो वह कहता है वही करता है ऐसा कहकर तंज कसते नज़र आए आ रहे हैं।
मैं भाजपा पार्टी से चुनी गईं नगर अध्यक्ष हूं विकास मेरे खून में है और मैं वही कर रही हूं मैं कहीं भागने वाली नहीं हूं और हां मैं अपने नगर की जनता को कभी निराश नहीं होने दूंगी, मेरी प्यारी जनता को मुझसे काम है तो वह सीधे मुझसे मिल सकती है किसी अन्य पार्टी के बिचौलिए से मिलने की जरूरत नहीं..
नगर परिषद अध्यक्ष पोहरी
रश्मि वर्मा.
मैने पोहरी नगर परिषद का भ्रमण किया जिसमें पाया कि वर्तमान अध्यक्ष एवम पूर्व सीएमओ ने मिलकर भयंकर भ्रष्टाचार किया है जिसे मेरे द्वारा नए सीएमओ को बताया गया है। जल्द ही मैं इस भ्रष्टाचारी भाजपा के लोगों के खिलाफ़ प्रदेश में मुद्दा उठाऊंगा..
पोहरी विधायक
कैलाश कुशवाह
एक टिप्पणी भेजें