आदर्श ग्राम एवं इन ग्राम पंचायतों में आज लगेंगे आधार अपडेशन कैम्प..।
चर्चित समाचार शिवपुरी। नवीन आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जिले के आदर्श ग्रामों एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएगें।
4 जुलाई को आधार शिविर आदर्श ग्राम हातौद, डबिया, कांकर, बूढ़दा में तथा ब्लॉक बदरवास के ग्राम झूलना, देहरदागणेश, ब्लॉक खनियाधाना के ग्राम अमूहा, गरेठा, विशुनपुरा, मनका, ब्लॉक पिछोर के ग्राम तिजारपुर, पठसेरा, ब्लॉक नरवर के ग्राम विची, सिलरा, ब्लॉक करैरा के ग्राम वघारासजोर, घसारई, ब्लॉक कोलारस के ग्राम बेदारी, ब्लॉक बदरवास में वार्ड क्रमांक 15, ब्लॉक पोहरी के ग्राम डागबर्बे में आयोजित किए जाएगें।
एक टिप्पणी भेजें