News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

थाना सीहोर की बड़ी कार्रवाई..👮👮 लीलैंड गाड़ी सहित 6 ड्रम व 03 कैंपर किए जप्त..🥃🥃🍾🍾

थाना सीहोर की बड़ी कार्रवाई..👮👮 लीलैंड गाड़ी सहित 6 ड्रम व 03 कैंपर किए जप्त..🥃🥃🍾🍾


थाना सीहोर पुलिस द्वारा बडी कार्यवाही करते हुये अशोक लीलेड गाडी मे से 06 ड्रम व 03 कैम्पर ओपी शराब जप्त की।
चर्चित सामाचार एजेंसी।
शिवपुरी समाचार 23/08/24..//.. पुलिस अधीक्षक  अमन सिंह राठौड एवं अति. पुलिस अधीक्षक, संजीव मूले, एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे अवैध शराब के विरूद्ध चलाये गये अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 22.09.24 को दौराने रात्रि गस्त मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वाहन क्र. MP07 GA 5417 अशोक लीलैंड जिसमें अवैध ओपी ( जहरीली) शराब भरी हुयी है जो मगरौनी से हतेडा की तरफ आ रहा है। उक्त मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी सीहोर उनि राघवेन्द्र यादव के नेतृत्व मे सउनि गोविन्द सिह तोमर व हमराही फोर्स द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये कांकर नहर की पुलिया के आगे पहुंचे तो वाहन क्र. MP07 GA 5417 अशोक लीलेंड का चालक पुलिस की गाडी को देखकर गाडी को लाँक करके भाग गया। उक्त गाडी की तलाशी ली गई तो उसमे 06 ड्रम व 03 कैम्पर ओपी शराब कुल 1245 लीटर शराब कीमती 622500 रूपये व अशोक लीलैंड गाडी को जप्त कर अज्ञात आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
सराहनीय भूमिका – उनि राघवेन्द्र सिह यादव थाना प्रभारी सीहोर, सउनि गोविन्द सिह तोमर, प्रआर 464 शमशेर सिह, आर 287 विनोद, आर 1105 ब्रजबिहारी जाट, आर 36 धर्मेन्द्र शर्मा, कुमार, आर 550 प्रदीप राणा, आर 1127 हेमन्त, आर चालक राजकमल की मुख्य सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें