News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

भाजापा उपाध्यक्ष के ताले ने लिया राजनैतिक रंग.... मामला पहुंचा कोर्ट- कचहरी- थाने....!💪💪

भाजापा उपाध्यक्ष के ताले ने लिया राजनैतिक रंग.... मामला पहुंचा कोर्ट- कचहरी- थाने....!💪💪


इधर किरायेदार ने कहा जाऊंगा कोर्ट उधर दुकान मालिक ने प्रेस कान्फ्रेस कर विधायक के खिलाफ़ एफ आई आर कराने की बात कही..।
चर्चित समाचार एजेंसी।
शिवपुरी समाचार। 14 सितंबर की रात 7:30 बजे ग्वालियर - गुना बाईपास सर्कुलर रोड पर होटल पीएस के सामने की लाइन में टाटा मोटर्स के शोरुम पर जो घटनाक्रम हुआ वह समाचार पत्रों के माध्यम से आमजन तक तो पहुंचा। लेकिन उस घटना क्रम ने नया मोड़ ठीक दूसरे दिन बाद लिया जब 15 सितंबर को भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुद्गल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने ऊपर प्रशासन और विधायक द्वारा की गई ज्यादती की सूचना पत्रकारों को दी। बकौल दिलीप मुद्गल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, मुकेश अग्रवाल मेरी दुकान में टाटा का शोरूम खोले हुआ था,मेरा उनसे 11 माह का अनुबंध था वह बीच में से ही अनुबंध तोड़कर अंयत्र स्थान (बड़ोदी स्थित नए शो रूम) पर जाने की तैयारी में थे,इस बात को लेकर मैंने इनको आघा किया। जिस पर इन्होंने कुछ गलत भावना से ग्रसित बात कही तब मुझे लगा कि, इनके द्वारा मुझे अनुबंध वाले महीनों का किराया नहीं दिया जाएगा। अतः मेरे द्वारा टाटा शोरुम में ताला डाल दिया गया जैसे ही श्री अग्रवाल को इस बात की भनक लगी वह पिछोर विधायक प्रीतम लोधी और कुछ लोगों के साथ पुलिस बल को लेकर मेरे निवास स्थान के नीचे स्थित टाटा शोरुम पर पहुंच गए एवं सायं कालीन 7:30 बजे मुझे बिना सूचित किए बल पूर्वक ताले को तोड़ सामान निकाल लिया गया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिछोर विधायक की गुंडागर्दी की बात कही..
 15 सितंबर को दिन के समय एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया इसमें भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप मुद्गल द्वारा पिछोर विधायक प्रीतम लोधी की गुंडागर्दी के बारे में बताया और कहा कि  विधायक ने अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर जबरन मेरी दुकान की ताले तुड़वाए हैं। जो कि गुंडागर्दी की श्रेणी में आता है अतः मैं उनके खिलाफ कल कोर्ट के माध्यम से मामला भी दर्ज करवाऊंगा।
 यह बात सर्वविदित है कि, ग्वालियर स्थित समर्थ कार्स प्राइवेट लिमिटेड के ऑनर महेश अग्रवाल से पिछोर विधायक प्रीतम लोधी की गहरी मित्रता रही है, यही कारण है कि पिछोर विधायक प्रीतम लोधी भी इस मामले में अपनी मित्रता निभाने अपने विधानसभा क्षेत्र के बाहर अन्य विधानसभा क्षेत्र में घुस आए।
टाटा कार डीलर ने सिटी कोतवाली में दिया दुकान मालिक के खिलाफ आवेदन
यहां आपको बताना लाजमी होगा कि कल 14 सितंबर शाम 7:30 बजे जो घटना क्रम हुआ उसके दूसरे दिन कार डीलर द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से एक आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें समर्थ कार्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सिटी कोतवाली को बताया गया कि, दुकान मालिक राजेंद्र शर्मा अपने भाई, भतीजे एवं बुलेट शोरूम पर लगे स्टाफ के साथ मेरी दुकान पर आए एवं मुझसे 31.1.2025 तक का किराया मांगने लगे,मेरे द्वारा कहे जाने पर कि मैं हर माह एडवांस किराया देता हूं फिर अचानक चार माह का किराया एक साथ क्यों दूं।जिस पर इन लोगों ने सामूहिक रूप से मेरे शोरूम प्रबंधक अभिषेक सक्सैना एवम कम्पनी डायरेक्टर को भद्दी एवम गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी साथ ही कैश लूटने का प्रयास भी किया गया। जिसे लेकर के मैं काफ़ी डरा हुआ हूं।
मामला बैठ करके सुलझा सकता था पर राजनीतिक अकड़ के व्यवसायिक मामला आया सड़कों पर।
यहां आपको बताना लाजिमी होगा कि यह मामला कोई ज्यादा पेचीदा नहीं था दरअसल टाटा शोरूम महेश अग्रवाल पहले 25000 रुपए महीने के हिसाब से शोरूम का किराया देते थे, अचानक ही दुकान मालिक राजेंद्र शर्मा ने किराए में बढ़ोतरी कर किराए की रकम 45000 रुपए मासिक कर दी जिसे लेकर की टाटा शोरूम संचालक अनुज खरे एवं अभिषेक सक्सेना को दिक्कतें पैदा हुई तो इन्होंने अपना नया शोरूम बड़ोती स्थित बना लिया एवं सितंबर 2024 माह का किराया देकर जाने की बात कहने लगे जो राजेंद्र शर्मा और उनके राजनीतिक भाई को ठीक नहीं लगा और उन्होंने राजनैतिक अकड़ के चलते दुकान में ताला डाल दिया उसके बाद जो घटनाक्रम हुआ वह सबके सामने था।
विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष ने भी मामले को किया अनसुना। 
ऐसा नहीं कि मामले की भनक शिवपुरी शहर के विधायक देवेंद्र जैन और भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम तक नहीं पहुंची पर राजनीतिक पलड़ा जहां भारी दिखा वहीं पर इन लोगों का भी रुझान दिखा और कुछ खास कहने से बचते नज़र आए। जहां एक ओर विधायक देवेंद्र जैन का फोन लगातार इंगेज जाता रहा और बाद में पलट कर फोन नहीं आया वहीं जिला अध्यक्ष राजू बाथम मामले को समझ कर दिखाने की बात कहते नजर आए । इससे साफ जाहिर होता है कि जब भाजपा के पदाधिकारी ही इस तरह की ज्यादती का शिकार हो सकते हैं और उनकी सुनवाई तक नहीं हो रही। तो आम जनता का राम ही मालिक है।
 धमकी  वाले ऑडियो में महाराज के नाम का भी बखान किया।
फोन पर धमकाने वाले शख्स ने अपनी वाहवाही सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी अपनी वाहवाही को फोन पर कुछ इस अंदाज मे कहा कि एम आई टी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने मेरे लड़के को यूनिवर्सिटी में परीक्षा देने को मना कर दिया था कहा हमारी दस शाखा हैं आज तक ऐसा नहीं किया,मैंने कहा कि परीक्षा तो यहीं होगी और तू ही करेगा और थोड़ी देर बाद  मैंने महाराज साहब को फोन लगाया तो वाइस चांसलर अपनी कुर्सी से खड़ा हो गया तब मैने कहा तेरी........ की...... तेरी, देख अब तू...मैने कंबई फ़ोन नई लगाओ, और सांसद सेजवलकर भी आ गओ मैने बा से भी कै दई तेरी..... की.... तेरी दोई खड़े हो गए तू लगतो काए मैं है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें