News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

गर्ववती महिलाओं की जांच के लिए लगेंगे शिविर... कब,कितने समय और कहां पढ़ें पूरी ख़बर...।

गर्ववती महिलाओं की जांच के लिए लगेंगे शिविर... कब,कितने समय और कहां पढ़ें पूरी ख़बर...।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 9 सितम्बर को पहुंचेंगे विशेषज्ञ चिकित्सक।
-प्रधानमंत्री सुरक्षित मात्त्व अभियान के अंतर्गत विकासखंडों में आयोजित होंगे कैंप।
चर्चित समाचार एजेंसी।
।। शिवपुरी 07 सितम्बर 2024।। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत 09 सितम्बर 2024 को विशेषज्ञ चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर गर्भवती महिलाओं का परीक्षण करेंगे। इस दौरान गर्भवतियों की आवश्यकता के अनुसार रक्त जांच से लेकर सोनोग्राफी परीक्षण तक निःशुल्क कराया जाएगा। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर शिवपुरी रविंद्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व लाभ प्राप्त हो सके। इसके लिए लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना का संचालन प्रत्येक माह की 9 व 25 तारीख को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक किया जा रहा है। इसमें गर्भवती महिलाओं की विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा परीक्षण कर हाई रिस्क प्रगनेंसी की पहचान की जाती है। परीक्षण के दौरान महिलाओं की निःशुल्क रक्त जांचें, जिसमें एनीमिया, मलेरिया सीबीसी सहित सोनोग्राफी परीक्षण भी की जाती है। सोनोग्राफी मशीन जिला अस्पताल, सीएचसी कोलारस व पिछोर मे उपलब्ध है। ब्लड की समस्त जांच सभी स्वास्थ्य संस्थाओं पर की जा रही है। हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं को आवश्यक परामर्श के साथ जिला स्तर पर प्रसव हेतु प्रेरित किया जाता है। जिससे किसी भी गंभीर स्थिति में आवश्यक प्रबंधन किया जा सके। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के कारण गर्भवती महिलाओं की प्रसव के दौरान होने वाली मृत्यु में भारी गिरावट दर्ज की गई है। 
डॉ ऋषीश्वर ने बताया कि 9 सितम्बर 2024 को विशेषज्ञ चिकित्सकों को विकासखंड स्तर पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक भेज रहे हैं।  इस अभियान के तहत गर्भवतियों को परीक्षण हेतु प्रोत्साहित करने आशा कार्यकर्ता को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।
आदिवासी महिलाओं के स्वास्थ्य पर फिर रहेगा फोकस।
प्रधानमंत्री जनमन अभियान के अंतर्गत आदिवासी गर्भवती महिलाओं के परीक्षण पर विशेष फोकस रहेगा क्योंकि उनमें रक्त की अल्पता सहित गर्भस्थ शिशु से जुडी अनेक समस्या रहती है जिससे वे हाई रिस्क प्रगनेंशी की श्रेणी में आती है। गर्भवती महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक लाने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। 
कहां- कहां रहेंगे जाऐंगे कौन- कौन चिकित्सक देखें सूची में ।
1  डॉ मोना गुप्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय शिवपुरी ।
2 डॉ ब्रजेश शर्मा  स्त्रीरोग विशेषज्ञ सीएचसी पिछोर ।
3 डॉ रमा टिकरिया एलएमओ सीएचसी खनियाधाना ।
4  डॉ निक्की मिश्रा एलएमओ सीएचसी करैरा।
5  डॉ टीनू दुबे एलएमओ सीएचसी नरवर।
6 डॉ मोनिका मंगल एलएमओ सीएचसी सतनवाडा ।
7  डॉ अनीता पाल एलएमओ सीएचसी पोहरी।
8 डॉ लवली पाठक एलएमओ सीएचसी बैराढ ।
9  डॉ प्रीति मौर्य एलएमओ सीएचसी बदरवास।
10  डॉ इंदू जैन स्त्रीरोग विशेषज्ञ सीएचसी कोलारस
11 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र  सिद्वेश्वर डॉ अनीता वर्मा महिला चिकित्सक
12 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र  कमलागंज   डॉ अंजना जैन एलएमओ

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें