News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

जिला स्तरीय युवा महोत्सव का 28 वां उत्सव माधौराव सिंघिया जिला खेल परिसर में संपन्न...

जिला स्तरीय युवा महोत्सव का 28 वां उत्सव माधौराव सिंघिया जिला खेल परिसर में संपन्न...


जिला स्तरीय युवा महोत्सव का 28 वां उत्सव माधौराव सिंघिया जिला खेल परिसर में संपन्न...
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 4 जनवरी 25।। संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार वर्ष 2024 का 28 वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जी की मंशानुसार पंच-प्राण और आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उददेश्य से कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन गतदिवस श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री कौरव उपस्थित हुये। 
साथ ही प्रदर्शन कर रहे प्रतिभागियों को अच्छा प्रदर्शन करने हेतु शुभ कामनायें दी। जिसमें निम्नानुसार विधाओं में प्रतिभागियों ने प्रदर्शन कर जिला स्तर से संभाग स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता हेतु चयन हुये कार्यकम उपरांत जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी द्वारा निर्णायकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया।
प्रतिभागियों द्वारा संभाग स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अमन धाकड़ एवं नमन विचपुरिया ने विज्ञान मेला में प्रथम एवं द्वितीय स्थान किया है, साथ ही लोक गायन में हैप्पीडेज स्कुल द्वितीय स्थान, लोकनृत्य में हैप्पीडेज स्कुल का तृतिय स्थान, भाषण में जतिन शर्मा का तृतिय स्थान, कहानी लेखन में कु चंचल गुप्ता का तृतिय स्थान और अनस उल खान का पेंटिंग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें अमन धाकड़ एवं नमन विचपुरिया जो की इंजिनियरिंग कॉलेज सतनवाड़ा के छात्र है वे विज्ञान मेला में राज्य स्तर के लिए शिवपुरी का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनके द्वारा 6 जनवरी को होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव भोपाल में अपनी विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन करेंगे।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें