भूमिपूजन के बाद मात्र दो दिन में डाल दी 32 लाख की सड़क...
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 05जनवरी 25।। वार्ड नंबर 27 के रहवासियों के लिए तब बड़ा ही खुशी देने बाला पल था जब लंबे समय से प्रतीक्षारत वार्ड नंबर 27 की सड़क जो अपने निर्माण के लिए बाट जोह रही थी को भूमिपूजन के बाद मात्र दो दिन में ही तैयार करके चलने के लायक बना दी। दरअसल वार्ड नंबर 27 में नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा द्वारा 02 जनवरी 2025 को एक सड़क के लिए भूमिपूजन किया गया जिसकी लंबाई लगभग 300। मीटर तथा चौड़ाई 7 मीटर के लगभग थी। एवम जिसकी लागत लगभग 32 लाख रूपए थी उस सड़क को नगर पालिका शिवपुरी की शिवम कंस्ट्रक्शन कम्पनी ने 04 जनवरी 2025 यानि मात्र दो दिन में सी सी रोड डालकर लोगों के आवागमन के लिए खोल दी।
यह पहली बार हुआ है जब किसी कम्पनी द्वारा नगर पालिका की सड़कों को मात्र दो दिन में तैयार किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें