आईटीआई हुआ हाईटेक, सर्व सुविधायुक्त बना नया आईटीआई भवन स्टाफ सहित बच्चों को मिलेंगे स्टाफ रूम एवम छात्रावास...
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 18/05/25।। जिले में तकनीकी शिक्षा को नई दिशा देने के उद्देश्य से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शिवपुरी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण एवं कई विकास कार्यों का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किया गया।
वर्ष 1963 से संचालित आईटीआई शिवपुरी में वर्तमान में 14 ट्रेड संचालित हो रहे हैं। संस्थान के विकास की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हो रही है। नवीन परियोजनाओं के तहत आईटीआई कैंपस, स्टाफ क्वार्टर और बालिका छात्रावास का निर्माण हुआ है।
कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत सलामी और परिचय को केंद्रीय मंत्री ने सराहते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आईटीआई द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए इसे छात्रों की प्रतिभा और तकनीकी क्षमता का परिचायक बताया।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि “विकसित भारत 2047” के संकल्प में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल एवं प्रशिक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका है। केवल डिग्री प्राप्त करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसका सही उपयोग करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 से वोकेशनल ट्रेनिंग पर विशेष बल दिया जा रहा है। शिवपुरी आईटीआई में 6 नए ट्रेड शुरू किए गए हैं, जिनमें इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में बालिकाओं की सहभागिता उल्लेखनीय है।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि खरगोन जिले के एक आईटीआई छात्र को आईआईटी मुंबई में प्रवेश मिला है, तो शिवपुरी के छात्र-छात्राएं भी यह उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं। “आईटीआई केवल एक पड़ाव है, मंज़िल आईआईटी भी हो सकती है, यदि मन में विश्वास और संकल्प हो।”
13 करोड़ की लागत से बना नया आईटीआई भवन जिसमें पुराने ट्रेड के साथ चलेंगे नए 6 ट्रेड..
एक टिप्पणी भेजें