News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सैनिक सम्मान में निकली भव्य यात्रा..

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सैनिक सम्मान में निकली भव्य यात्रा..

सेना के सम्मान में निकली भव्य तिरंगा यात्रा
केंद्रीय मंत्री सिंधिया हुए शामिल 
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 18/05/25।। ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना द्वारा की गई कार्यवाही के बाद सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। यह तिरंगा यात्रा तात्या टोपे स्मारक से शुरू हुई और माधव चौक चौराहा पर जाकर रैली का समापन हुआ। हाथ में तिरंगा झंडा लेकर देशभक्ति तारों के साथ पूरी टीम निकली। माधव चौक पर आयोजित सभा में केंद्रीय मंत्री ने संबोधित किया।
शिवपुरी में आयोजित तिरंगा यात्रा के अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधियों, और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भारत की सेना की वीरता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की। यह यात्रा राष्ट्रप्रेम, एकता और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का प्रतीक बनी।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत माता की यह भूमि हजारों वर्षों से वीरों को जन्म देती रही है। आज का भारत वह नहीं जो चुप बैठ जाए, बल्कि वह है जो ईंट का जवाब पत्थर से देता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह आतंकवाद का मुँहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।उन्होंने आगे कहा कि आज देश का हर नौजवान तिरंगे की रक्षा के लिए अपने प्राण देने को तैयार है। हमारी सेना ने जो जवाब दिया है, वह इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। प्रधानमंत्री ने तीनों सेनाओं को स्वतंत्र निर्णय लेने की अनुमति दी और सेना ने आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया।
वायुसेना ने मिसाइल द्वारा उन ठिकानों को ध्वस्त किया, जिससे उनके रनवे तक निष्क्रिय हो गए। उन्होंने कहा कि भारत अब केवल एक भूभाग नहीं बल्कि एक सशक्त विचार बन चुका है।प्रधानमंत्री ने स्पष्ट संदेश दिया कि यदि भारत पर आतंकी हमला होगा तो युद्ध निश्चित है - 'ग़ोली का जवाब गोले से' दिया जाएगा। इस तिरंगा यात्रा के अंत में सभी वक्ताओं ने भारतीय सेना को नमन करते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ ली।
विधायक  देवेंद्र जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए साहसिक निर्णयों के लिए देश की जनता आभारी है। उन्होंने कर्नल, विंग कमांडर और सुरक्षा प्रमुख का आभार व्यक्त किया। 
पिछोर विधायक  प्रीतम लोधी ने कहा कि आज देश के लिए कुछ कर गुजरने का मौका मिला है और हर भारतवासी को सेना का सम्मान करना चाहिए।
कोलारस विधायक महेंद्र यादव ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से हमारी सेना ने यह दिखा दिया कि अब भारत किसी के सामने नहीं झुकता। 

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें