बलात्कारी को छर्च पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल...
*थाना छर्च पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 63/25 मे बलत्कार के आरोपी मुकेश कुशवाह को चन्द घण्टों के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 03.जून.25।। पोहरी क्षेत्रांतर्गत आने वाले छर्छ थाने में कल दोपहर एक महिला फरियादी उम्र 23 साल नि0 ग्राम कुडी थाना छर्च जिला शिवपुरी ने आरोपी मुकेश पुत्र पप्पू कुशवाह उम्र 23 साल नि० कुडी द्वारा अपने साथ डरा धमकाकर जबरदस्ती जयपुर ले जाकर बिना मर्जी के शारीरिक संबंध बनाना (वलात्कार) करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर थाना प्रभारी द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी मुकेश पुत्र पप्पू कुशवाह के खिलाफ बीएनएस की धारा 64,64(2)M,140(3),351(3) के अंतर्गत अपराध क्रमांक 63/25 में मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया।
यह था मामला..
छर्च थाना क्षेत्र में रहने वाली रानी (परिवर्तित नाम) के पिता महेश(परिवर्तित नाम) ने 21 मई 2025 को थाने में जाकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया कि उसकी लड़की रानी जिसकी उम्र 23 साल तथा निवासी कुड़ी थाना छर्च की है वह घर से लापता है अतः उसको खोजने में पुलिस मदद करे वहीं गांव का ही लड़का मुकेश पुत्र पप्पू कुशवाह निवासी कुड़ी का है वह भी गायब है जिस पर शक जाहिर किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज़ कर मामले को विवेचना में ले लिया उसके बाद अब 03 जून को रानी (परिवर्तित नाम) ने छर्च थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज़ करा दी कि मुझे मुकेश डरा धमकाकर जयपुर ले गया जहां ले जाकर मेरे साथ जबरदस्ती की, वहीं गांव के ही एक युवक ने नाम न लेने की शर्त पर बताया कि युवती अपनी मर्जी से मुकेश के साथ भागकर जयपुर चली गईं थी, घरवालों से इसकी बातचीत हुई इसने अपनी पूरी जानकारी दी, बाद में घरवालों ने इसे कुछ न करने एवम दोनों को साथ रहने का लालच देकर बुलवा लिया एवम यहां आते ही दबाव बनाकर लड़के पर बलात्कार का केस दर्ज़ करवा दिया। हालांकि यह बात कितनी सच है यह तो जांच से ही पता चलती पर फिल्हाल केस दर्ज होकर आरोपी को हिरासत में लेजर जेल भेज दिया है आगे न्यायालय ही इस केस में सही और गलत का फैसला करेगा।
इनका रहा मार्गदर्शन..
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी संजीव मुले के कुशल निर्देश मे एवं एसडीओपी महोदय पोहरी अवनीत शर्मा के मार्गदर्शन मे आरोपी मुकेश पुत्र पप्पू कुशवाह उम्र 23 साल नि0 कुडी थाना छर्च को दिनांक 03.03.25 को गिरफ्तार कर जेआर हैतु माननीय जेएमएफसी न्यायालय पोहरी भेजा गया जहाँ से आरोपी का जेल वारंट तैयार होने से आरोपी को उप जेल पोहरी दाखिल किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका..
उक्त आरोपी की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी छर्च विनय शर्मा, उनि सीमा धाकड थाना वैराड, सउनि अनिल शर्मा प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सोनी, आरक्षक रमाकांत पाराशर, वृजराज रावत, उमाशंकर रावत, रफीक खान, सुनील विमल, शैलेन्द्र सिंह, मंजुलता शर्मा थाना पोहरी की सराहनीय भूमिका रही।
एक टिप्पणी भेजें