News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

सिकंदरा चैक पोस्ट पर फिर से उगाही चालू, ट्रक चालकों से हो रही अवैध वसूली मामला जन सुनवाई में आया..

सिकंदरा चैक पोस्ट पर फिर से उगाही चालू, ट्रक चालकों से हो रही अवैध वसूली मामला जन सुनवाई में आया..

सिंकदरा चेकपोस्ट बना भ्रष्टाचार का गढ़, ट्रक चालकों से हो रही अवैध वसूली, सामाजिक कार्यकर्ता ने ज्ञापन सौंपा...


।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी/दिनारा 17-06-25।। जिला शिवपुरी के करैरा तहसील अंतर्गत दिनारा थाना क्षेत्र स्थित सिंकदरा परिवहन चेकपोस्ट इन दिनों भ्रष्टाचार और अवैध वसूली को लेकर सुर्खियों में है। समाजसेवी रितुराज यादव द्वारा जिला कलेक्टर को सौंपे गए शिकायत पत्र में इस गंभीर प्रकरण की विस्तृत जानकारी दी गई है।
यह थी शिकायत....
शिकायत के अनुसार, चेकपोस्ट पर तैनात परिवहन अधिकारी अशोक शर्मा के संरक्षण में ट्रक चालकों से ₹200 से ₹500 की बिना रसीद के जबरन वसूली की जा रही है। इसके लिए प्राइवेट गुंडों का इस्तेमाल किया जा रहा है । एवम बिना रसीद के ट्रक चालकों से अवैध रूप से धन की वसूली की जा रही है जिसमें  RTO शिवपुरी द्वारा प्रभारी अशोक शर्मा पर वसूली संरक्षण का आरोप है। वहीं इस अवैध वसूली के लिऐ प्राइवेट गुंडों की तैनाती की गई है जो ट्रकों को रोकने और पैसा वसूलने का काम करते हैं। अगर कोई मना करता है तो उसके साथ धमकी और बदसलूकी भी की जाती है उगाही की वीडियो बनाने या विरोध करने पर पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को धमकाया जाता है।
यहां सामाजिक कार्यकर्ता ऋतुराज यादव नने शिकायत में आरोप लगाया कि सिकंदरा चैक पोस्ट के लगे राजमार्ग 
NH-27 पर अवैध झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण कर यातायात को बाधित किया जा है। वहीं पहचान न हो सके इसलिए कर्मचारी बिना वर्दी या चेहरा ढककर ड्यूटी करते हैं जिससे पहचान और जवाबदेही खत्म हो जाती है। इस उगाही के कारण रोजाना 1 से 2 किलोमीटर तक लंबा जाम। लग जाता हे जिससे एंबुलेंस जैसी आपात सेवाएँ भी प्रभावित होती हैं।
वहीं आवेदन में कहा कि अगर चेकिंग व्यवस्था। लीगल तरीके से चलाई जा रही है तो इस व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए CCTV  कैमरा लगाना अनिवार्य किया जाए।

डिजिटल सबूत भी किए पेश....
प्रार्थी ने चेकपोस्ट की अवैध गतिविधियों से जुड़े वीडियो, फोटो, समाचार कटिंग और सोशल मीडिया स्क्रीनशॉट एकत्र कर कलेक्टर को सौंपे हैं।
शिकायतकर्ता का कहना है कि महीनों से इस मामले को मीडिया और जनता द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से उठाया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। यदि तत्काल कदम नहीं उठाए गए तो यह भ्रष्टाचार और मजबूत होगा, जिससे ईमानदार ट्रांसपोर्टर बर्बाद होगा और आम जनता को महंगाई का भार झेलना पड़ेगा। 


Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें