रिटायर्ड शिक्षक के बैग से पचास हजार रुपये हुए चोरी.. सीसीटीवी में दिखे दो युवक संदेही..
यही युवक सीसीटीवी कैमरे में दिखे, जिन्होंने रैकी कर घटना को दिया था अंजाम...
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 26/07/25।। खनियाधाना थानांतर्गत ग्रामीण बैंक में पैसे जमा करने गए एक रिटायर्ड शिक्षक के बैग से दो युवकों ने पचास हजार रुपये चोरी कर लिए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बामौर निवासी रिटायर्ड शिक्षक सुरेंद्र कुमार जैन उम्र 65 साल शुक्रवार की दोपहर स्टेट बैंक आफ इंडिया में एक लाख रुपये निकालने गए थे। वहां से एक लाख रुपये निकालने के बाद वे पचास हजार रुपये ग्रामीण बैंक में स्थित खाते में जमा करने गए। इसी दौरान उनके पीछे रैकी करते हुए दो लड़के आए। शिक्षक ने ग्रामीण बैंक में 50 हजार रुपये जमा करने के लिए बैग से पैसे निकाले निकाले और काउंटर पर खड़ा हो गया। इसी दौरान बैंक में संदिग्ध हालत तें बैठे दोनों युवक शिक्षक के पीछे खड़े हो गए। इसी दौरान उन्होंने ब्लेड से शिक्षक का बैग काटकर उसमें रखे 50 हजार रुपये निकाल लिए और वहां से भाग गए। शिक्षक ने जब बैंक में पैसा जमा करने के उपरांत पासबुक रखने के लिए बैग में हाथ डाला तो बैग में रखे पैसे गायब थे। शिक्षक ने तत्काल बैंक प्रबंधन को इसकी जानकारी दी, जिस पर बैंक मैनेजर ने उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिखाए, जिसमें दो युवक पैसे चुराकर जाते हुए नजर आए। शिक्षक ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
बैंकों में चोरी करने की नियत से घूमते हैं आरोपी बनाते हैं टारगेट..
खास बात यह है कि दोनों आरोपित लगातार टारगेट की तलाश में बैंकों में घूम रहे थे। वह न सिर्फ एसबीआई बैंक के सीसीटीवी कैमरें में कैद हुए हैं बल्कि ग्रामीण बैंक के सीसीटीवी कैमरों में भी बैठे हुए देखे गए हैं। ऐसे में यह स्पष्ट है कि दोनों ही युवक बैंकों में बैठकर साफ्ट टारगेट की तलाश कर रहे थे, जो शिक्षक के रूप में उन्हें मिल गया।
थाना प्रभारी घटना के बारे में कुछ यूं बोले..
-हमें घटना के संबंध में जानकारी लग गई है। हमारी टीमें आरोपितों के पीछे लग गई हैं। दोनों आरोपित जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
गब्बर सिंह गुर्जर
टी आई खनियाधाना
एक टिप्पणी भेजें