युवती ने डैम में लगाई छलांग, दो दिन बाद मिला शव..
मोहनी डेम में छलांग लगाकर युवती ने दी जान, दो दिन बाद 22 नंबर गेट पर तैरता मिला शव...
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 22/08/25।। नरवर थाना क्षेत्र स्थित मोहनी डेम में मंगलवार दोपहर छलांग लगाने वाली अज्ञात युवती का शव गुरुवार सुबह 22 नंबर गेट के पास तैरता हुआ मिला। पुलिस ने मृतिका की पहचान रोशनी रावत निवासी ग्राम रिछाई भितरवार तहसील ग्वालियर के रूप में की है।
जानकारी के अनुसार रोशनी ने मंगलवार को घर से केवायसी कराने की कहकर निकली थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी, उसी दिन दोपहर में डेम में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। हैरानी की बात यह है कि यह घटना मंगलवार को हुई, लेकिन इसकी जानकारी पुलिस और ग्रामीणों को बुधवार को मिल सकी। इसके बाद से ही पुलिस और गोताखोरों की टीम युवती की तलाश में जुटी हुई थी। गुरुवार सुबह तलाश के दौरान युवती रोशनी का शव 22 नंबर गेट पर पानी में तैरता मिला। परिजनों का कहना है कि रोशनी का ग्वालियर में इलाज चल रहा था। हालांकि, वह मोहनी डैम तक 35 किलोमीटर दूर कैसे पहुँची और आत्महत्या का कारण क्या रहा, यह पुलिस जांच का विषय है। नरवर थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में युवती ने यह कदम उठाया।
एक टिप्पणी भेजें