शिवपुरी पुलिस की बड़ी सफलता 36 घंटे में मथुरा से बरामद हुआ गुमशुदा युवक...
शिवपुरी पुलिस की बड़ी सफलता 36 घंटे में मथुरा से बरामद हुआ गुमशुदा युवक...
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी, 02/09/2025।। सिरसौद पुलिस ने गुमशुदा युवक को 36 घंटे के भीतर मथुरा से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया। युवक के पिता ने 31 अगस्त 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका 24 वर्षीय बेटा बिना बताए घर से चला गया है।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में टीम गठित कर युवक की तलाश शुरू की गई। 01 सितंबर 2025 को पुलिस को मथुरा में युवक के होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम ने मथुरा पहुंचकर युवक को बरामद कर लिया।
पूछताछ में युवक ने बताया कि वह घरवालों से नाराज होकर बाबा बनने के लिए हरिद्वार जा रहा था। पुलिस ने युवक को समझाकर उसके पिता को सौंप दिया। इस सफलता में थाना प्रभारी मुकेश दुबोलिया और उनकी टीम की विशेष भूमिका रही।
एक टिप्पणी भेजें