News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

शिवपुरी के मेधावी युवाओं से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया प्रेरक संवाद..

शिवपुरी के मेधावी युवाओं से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया प्रेरक संवाद..

शिवपुरी के मेधावी युवाओं से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया प्रेरक संवाद

।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।। शिवपुरी 13/09/25।।  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिले के मेधावी युवाओं से आत्मीय संवाद किया, जिन्होंने UPSC, PSC, चिकित्सा और अन्य प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता पाकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपनी उपलब्धियों को समाज और राष्ट्रहित में सार्थक योगदान में बदलें।
युवाओं की लगन सराहनीय...
सिंधिया ने युवाओं की मेहनत, लगन और संघर्ष की सराहना करते हुए कहा कि इनकी उपलब्धियां समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं। उन्होंने कहा कि शिवपुरी की यह नई पीढ़ी केवल अपने परिवार का ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ा रही है।
जीवन के संतुलन का मूल मंत्र...
सिंधिया ने युवाओं को सलाह दी कि सफलता केवल करियर तक सीमित नहीं है, बल्कि एक संतुलित जीवन जीना भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, समय प्रबंधन और परिवार के साथ जुड़ाव, ये तीन स्तंभ हैं जिन पर वास्तविक सफलता टिकी होती है।
आगामी पीढ़ियों के लिए आपको छोड़नी है ईमानदारी की मिसाल....
केन्द्रीय मंत्री ने संवाद के दौरान सभी होनहारों को ईमानदारी की सीख दी। उन्होंने कहा कि आप सबको ईमानदार बने रहना है और अपनी ईमानदारी सभी को नए आयाम गढ़ने हैं। आने वाली पीढ़ियों को आप सिर्फ उपलब्धियों के रूप में सिर्फ अपना कार्य नहीं बल्कि एक ईमानदार चरित्र का उदाहरण भी छोड़ कर जाएं।
उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ...
युवाओं को आशीर्वाद देते हुए सिंधिया ने कहा कि आपकी मेहनत और जुनून ही आने वाले कल का चेहरा है। मुझे विश्वास है कि शिवपुरी का हर युवा अपनी प्रतिभा से भारत के उज्ज्वल भविष्य का निर्माता बनेगा।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें