News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार मिशन अभियान” की तैयारियों की समीक्षा बैठक सपन्न...

स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार मिशन अभियान” की तैयारियों की समीक्षा बैठक सपन्न...

- अभियान को सफल बनाने माईक्रो प्लानिंग के कलेक्टर ने दिए निर्देश 

।। चर्चित समाचार एजेंसी।।
।। शिवपुरी 14 सितम्बर 2025।। शिवपुरी जिले में 17 सितम्बर से 21 अक्टूबर 2025 तक प्रारंभ होने जा रहे स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिसमें अभियान की माईक्रोप्लानिंग करने व अन्तरविभागीय समन्वय कर अभियान को सफल बनाने के निर्देश कलेक्टर शिवपुरी द्वारा दिए गए। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि 17 सितम्बर 2025 को जिले में स्वस्थ्य नारी सशक्त अभियान का शुभारंभ होने जा रहा है। अभियान की तैयारियों को लेकर कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी सर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान से जुडे सभी विभाग आपसी समन्वय से अभियान को सफल बनाएं। एनयूएलएम, आंगनवाडी, स्कूल शिक्षा विभाग का अपेक्षित सहयोग प्राप्त करें। हर स्वास्थ्य संस्था पर माईक्रो प्लान के अनुसार स्वास्थ्य शिविर आयोजित करें। शिविरों में आवश्यक प्रबंधों की चिंता करते हुए पहले से प्लान तैयार करें। शिविरों का प्रचार प्रसार आसपास के क्षैत्रों में किया जावे। शहरी क्षैत्रों में नगर पालिका के कचरा वहानों से प्रचार करावें। वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन करें। प्रतिदिन रक्तदान शिविर हो जिसका शुभारंभ 17 तारीख से किया जावे। शासकीय विभागों के कर्मचारी भी बड चढ कर रक्त दान में भागीदारी करें। अभियान के दौरान मोबाइल मेडीकल यूनिट के माध्यम से आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में एक्सरे किए जाए। 
बैठक में सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर द्वारा बताया गया कि अभियान के दौरान विकलांग शिविर, सफाईकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य, वृद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण, डीवीटी, समग्र आईडी का निर्माण व सुधार के साथ एक पेड मॉ के नाम भी लगाए जाऐंगे। 
बैठक में जिला टीकाकरण कार्यक्रम एवं डी वार्मिग डे कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई। 
बैठक में महिला एवं वाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, के अलावा अनुविभागीय अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। 

स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के दौरान होंगी निम्न जांचे...
17 सितम्बर 2025 से जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्था में प्रारंभ होने जा रहे महिला के जीवन शैली से जुडी गंभीर बीमारियों में उपचार एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा। अभियान में महिलाओं में स्तन कैंसर, ओरल कैंसर, सरवाइकल कैंसर, गर्भाश्य ग्रीवा कैंसर आदि समस्त प्रकार की कैंसर जांच, रक्त कमि की जांच, गर्भवस्था की जांच, टीकाकरण, उच्च रक्त चाप, मधुमेह, किशोरियों  और महिलाओं में एनीमिया की जांच व परामर्श, क्षय रोग की ;टीवी, की स्क्रीनिंग, सिकल सेल रोग की जांच, स्त्री रोग, नेत्र रोग, त्वाचा रोग, ईएनटी रोग, दंत चिकित्सा, मनारोग चिकित्सा के विशेषज्ञ से परीक्षण व उपचार कराया जाएगा।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें