News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

महिला बोली देखो सीएमओ ख़ुद आए हैं समझाने, अब सभी ग्राहकों से बोलना कि खूब खाओ पर कचरा डस्टबिन में डालो....

महिला बोली देखो सीएमओ ख़ुद आए हैं समझाने, अब सभी ग्राहकों से बोलना कि खूब खाओ पर कचरा डस्टबिन में डालो....

ताली एक हाथ से नहीं दोनों हाथ से बजती है...
 शहर हमारा भी है कर्मचारी तो सिर्फ झाड़ू लगाकर कचरा हटा सकते हैं..

 बाकी कचरे को खत्म करना है तो हमें भी जिम्मेदार बनना होगा.. 

शहर की सफ़ाई को लेकर लोगों में आ रहे बदलाब..
किसने क्या कहा पढ़ें पूरी ख़बर..
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 15/10/25।। पिछले 10 दिनों से सीएमओ और नगर पालिका अध्यक्ष दोनों शहर की साफ-सफाई को लेकर के काफी क्रियाशील दिख रहे हैं लगातार शिवपुरी शहर की थीम रोड पर रात्रि कालीन गश्त और अलसुबह ही शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों पर रेहड़ी वाले और छोटे दुकानदारों को साफ़ सफ़ाई के प्रति समझाइए देते नज़र आते हैं इसके साथ ही कर्मचारियों को सही दिशा में कार्य करने के लिए निर्देशित करना सीएमओ की कार्यशैली में शामिल हो चुका है। अभी हाल ही में दो दिवस पूर्व जब शाम के समय सीएमओ ईशांक धाकड़ अपने रूटीन दौरे के दरमियान थीम रोड़ पर थे तब फास्ट फूड बनाकर बेचने वाले एक रेहड़ी दुकानदार को समझाइए देते हुए नज़र आए।

 सीएमओ इशांक धाकड़ ने कहा कि आपका ग्राहक जब भी कुछ यहीं खाने के लिए सामान खरीदे तब उनसे उसी समय खुद अनुरोध करें कि कचरा डस्टबिन में डालें और अगर कोई ग्राहक नहीं डाल पाता या छूट जाता है तो उसका कचरा उठाकर आप खुद डस्टबिन में डालें और गाड़ी आने का इंतजार करें। कचरा वाहन लगातार प्रतिदिन आ रहे हैं हम चाहते हैं कि कचरे को निष्पादन के लिए आप कचरा, वाहन में ही डालें साथ ही समझाइए दी कि थीम रोड पर इस तरह व्यवसाय की अनुमति नहीं है पर फिर भी अगर आपको अपने ठेले खड़े करने हैं तो फिर रोड़ के किनारो पर ही जाकर के खड़े करें और अपने ग्राहकों को भी कहें कि गाड़ियां साइड में पार्क करके ही सामान खरीदें ना की रोड पर। 
 सीएमओ के उस स्थान से जाने के पश्चात एक महिला जो यह सब देख रही थी बोली, कि आप भी अपने ग्राहकों को यह बात समझा दीजिएगा क्योंकि सीएमओ खुद यहां आपको यह समझाइए देने आए हैं और जब आप इस बात को आत्मसात करेंगे तभी आप अपने ग्राहकों से पूरी वजनदारी से कह पाएंगे। 
शहर के व्यवसाई विक्की गोयल से शहर की सफ़ाई व्यवस्था पर बात की तो उन्होंने कुछ यूं कहा..
शहर के व्यवसाई विक्की गोयल रोज सुबह दो बत्ती क्षेत्र में जाकर कुत्ते और गायों को रोटी व अन्य वस्तुएं खिलाने खिलाने आते है,  आज भी अपनी गाड़ी की डिग्गी से एक थैली में रोटियां रखकर लाए एवं  गाय को खिलाने लगे इसके पश्चात पॉलिथीन को फोल्ड करके सड़क क्रॉस की एवं डस्टबिन में ही पॉलिथीन को डाली जब उनसे पूछा गया कि आप यह पॉलिथीन रोड पर छोड़ सकते थे जो अमूमन लोग करते हैं तो फिर आपने इतना कष्ट क्यों किया..??  तो वह बोले कि आप खुद देख लीजिए रोड बिल्कुल साफ पड़ा है अब मैं यहां कचरा फेंकता तो क्या यह अच्छा होता.?? पूछने पर कि सफ़ाई कर्मचारी तो सफ़ाई करते ही हैं फ़िर क्या हम लोगों की भी साफ-सफाई में जिम्मेदारी होनी चाहिए.?? तब विक्की गोयल का साफ कहना था कि ताली एक हाथ से नहीं बजती दोनों हाथों से बजती है यह शहर हमारा है और इस शहर के विकास एवं भविष्य को हमको ही तय करना है हम गंदा करेंगे तो निश्चित तौर पर गंदगी फैलेगी।
 कर्मचारी तो सिर्फ कचरा हटा सकते हैं लेकिन उसको रोड़ों पर आने से मिटा नहीं सकते तब तक जब तक कि हम खुद भी अवेयर नहीं होंगे। हम यह नहीं मान लेंगे कि शहर हमारा भी है और इसके प्रति हमारी भी जिम्मेदारी हैं।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें