News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

रेत के डंपर ने पकड़ी रफ्तार,अब झूठी एफ आई आर के खिलाफ़ तीन संगठन हुए एकत्र....

रेत के डंपर ने पकड़ी रफ्तार,अब झूठी एफ आई आर के खिलाफ़ तीन संगठन हुए एकत्र....

*एफआईआर के खिलाफ क्षत्रिय समाज हुआ एकत्र..पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन कहा मामले की जांच कर झूठी FIR निरस्त कराई जाए..* 

 *।। चर्चित समाचार एजेंसी।।* 
 *।। शिवपुरी 09/11/25।।* 
पांच दिवस पूर्व शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना अंतर्गत फॉरेस्ट विभाग के रेंजर माधव सिंह सिकरवार द्वारा रेत का अवैध उत्खनन कर रहे एक डंपर पर कार्रवाई कर दी थी जिसे लेकर सतनवाडा स्थित झिरना मंदिर के पुजारी सहित कुछ लोगों ने विरोध किया,विरोध इतना बड़ा कि मामला सड़कों पर चक्का जाम से लेकर एफ आई आर तक पहुंच गया जिसमें फॉरेस्ट विभाग के सतनवाड़ा रेंज के रेंजर माधव सिंह सिकरवार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मंदिर के पुजारी सहित अन्य लोगों ने पूर्व डीएसपी एवं रेंजर के पिता पर गाली गलौज सहित धमकी देने का आरोप जड़ते हुए सतनवाडा थाने में एफ आई आर दर्ज करा दी।
दरअसल सतनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नरवर रोड पर झिरना मंदिर के प्रांगण में रेत से भरा एक डंपर खड़ा हुआ था जिस पर सतनवाड़ा क्षेत्र के रेंजर माधव सिंह सिकरवार की नजर पड़ गई जांच पड़ताल पर पाया गया कि उसकी कोई वैध रॉयल्टी नहीं ली गई है जिस पर रेंज अधिकारी ने डंपर मालिक अमन पवैया पर अवैध उत्खनन का केस दर्ज कर दिया जिसे देख मंदिर के महंत बाल किशन दास उखड़ गए और वनकर्मियों से कहा सुनी करने लगे इसी बीच फॉरेस्ट अधिकारी ने कहा  कि यह वन भूमि क्षेत्र से बिना रॉयल्टी के निकलकर आया डंपर है जिसकी विधिवत कार्रवाई होगी। यह सुन मंदिर के महंत अपने कुछ मंदिर सेवकों  के साथ रेंजर के पिता सुरेश सिंह सिकरवार से उनके निवास शिवपुरी मिलने आए, जहां उनकी कुछ बातचीत के पश्चात पुजारी एवं उनके साथी वहां से चले गए कुछ देर बाद सतनबाड़ा थाने का घेराव कर लिया गया एवं दलील दी गई कि मंदिर के कार्य के लिए आई हुई रेत को  रेंजर ने अपनी मनमर्जी चलाते हुए जप्त कर लिया तथा इनके पिता से जब बातचीत की गई तो उन्होंने। महंत से गाली गलौज तथा अभद्रता की, जिसे लेकर महंत सहित 15 से 20 लोगों ने थाने को घेर लिया। बाद में पुलिस ने इस मामले में रेंजर के पिता पर एफआईआर दर्ज कर ली।
 *दो दिन पूर्व वन विभाग के कर्मियों ने कलेक्टर एवं एसपी को दिया था ज्ञापन।* 
इसी मामले में दो दिवस पूर्व यानि शुक्रवार को वन विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों ने संयुक्त रूप से सतनबाड़ा थाना अंतर्गत स्थित झिरना मंदिर के महंत बालकिशन दास के खिलाफ एक आवेदन भी दिया था तथा कहा कि मंदिर के पुजारी पर पहले ही संगीन आरोप हैं यह पूर्व में किसी हत्याकांड का आरोपी रहकर सजा काट चुका है साथ ही यह भी कहा कि इस तरह ईमानदारी से काम करने पर अगर कर्मचारी के परिजनों पर एफआईआर दर्ज होगी तो काम करना बहुत ही मुश्किल होगा, यह कहते हुए एस पी और कलेक्टर को आवेदन के साथ निष्पक्ष जांच की मांग की। 
 *आज करणी सेना सहित तमाम क्षत्रिय संगठनों ने दिया ज्ञापन..* 
इसी संदर्भ में रविवार को शिवपुरी जिले कि क्षत्रिय समाज सहित करणी सेना ने सामूहिक रूप से जिले के एस पी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा कि मंदिर का पुजारी पूर्व में भी अपराधी रहा है तथा यह माइनिंग माफियाओं से सांठगांठ करके अपना धंधा चला रहा है जिन पर अगर कोई ईमानदार अधिकारी कार्रवाई करता है तो यह संगठित होकर उसे न सिर्फ नीचा दिखाते हैं बल्कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से भी पीछे नहीं हटते ऐसे लोगों पर जांच कर कार्रवाई की जावे। 
 _हमारे पास संगठनों के कुछ लोग आए थे जिन्होंने सतनबाड़ा क्षेत्र में रेत उत्खनन मामले में हुई फिर के संबंध में ज्ञापन दिया है हम इस मामले की निष्पक्ष जांच कराएंगे एवं जो कुछ सही होगा वही कार्रवाई की जाएगी।_ 
 *एडिशनल एस पी* 
 *संजीव मुले*

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

एक टिप्पणी भेजें