नशे के विरुद्ध अभियान में शिवपुरी पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल संचालकों की बैठक ली..।
*नशे के विरुद्ध अभियान के तहत शिवपुरी पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे नशे मे प्रयोग होने दवाओं एवं सिरिंजों की बिक्री नशेड़ियों को नहीं किये जाने के लिये मेडीकल संचालकों की बैठक ली ।*
चर्चित समाचार एजेंसी।
शिवपुरी समाचार। मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की विक्री एवं उपयोंग पर पूर्णतः प्रतिबंध लागने हेतु आदेशित किया गया है । उक्त आदेशों के पालन मे पुलिस अधीक्षक शिववुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थों पर प्रतिबंध लगाने हेतु सतत कार्यवाही किये जाने के लिये सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को थाना स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा नशे पर रोक लगाने एवं मेडीकल स्टोरों पर अवैध रुप से मेडीसिन एवं नशे मे प्रयोग किये जाने हेतु सामाग्री का विक्रय न किये जाने के लिये आज दिनांक 10.08.2024 को पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे शहर के सभी मेडीकल संचालकों की बैठक ली गयी ।
पुलिस द्वारा प्रदेश में नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू किया गया है । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान के लिए सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये हैं । शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों एवं नशीले पदार्थों के विरुद्ध अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है ।
नशे के विरुद्ध अभियान के चलते पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा आज पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ बैठक कर नशे पर लगाम लगाने के लिए अभियान में सहयोग की अपील करते हुए कहा की अगर मेडिकल स्टोर पर कोई व्यक्ति नशे से संबंधित दवा की खरीदने आता है एवं संदिग्द प्रतीत होता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें जिससे ऐसे व्यक्ति पर सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही की जा सके । कुछ नशेड़ी किस्म के लोग सिरिंज का नशा करने में इस्तेमाल करते हैं मेडिकल स्टोर संचालक इस पर ध्यान दें और अनावश्यक रुप से व नशेलची लोगों को इंजेक्शन व सिरिंज न दें । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त मेडीकल स्टोर संचालकों को डॉक्टर के पर्चे के बगैर शासन द्वारा प्रतिवंधित दवाओं को न दें व मेडीकल स्टोर पर बाहर की तरफ जहां ग्राहक खड़े होते हैं सीसीटीव्ही कैमरे आवश्य लगायें जिससे नशेलची लोगों की पहचान कर नशे पर रोक लगाई जा सके, पुलिस द्वारा अपील की गयी की संदिग्ध एवं नशेलची लोगों की सूचना हेल्पलाइन नंबर 70439123434 पर दें एवं संबंधित थाने को अवगत करायें जिसमे आपकी पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी । सभी मेडीकल स्टोर संचालकों के द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे सहयोग करने की सपथ ली एवं पुलिस द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये नशा करने बाले लोगों को प्रतिबंधित दबायें व इंजेक्शन, सिरिंज नहीं देने का आसवासन दिया ।
इस अवसर पर अति पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले, मेडीकल संचालक जिला अध्यक्ष श्री गोयल जी, रक्षित निरीक्षक शिवपुरी श्री अनिल कवरेती, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. रोहित दुवे, थाना प्रभारी देहात निरी. जितेन्द्र माबई, थाना प्रभारी फिजीकल निरी. नवीन यादव एवं शहर के समस्त मेडीकल स्टोर संचालक उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें