बदरवास पुलिस ने किया मोटर साइकिलों का जखीरा बरामद..।
मोटर सायकलों की चोरी मामलों मे शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना बदरवास द्वारा मोटरसाईकिल चोर गैंग का खुलासा कर तीन आरोपियों के कब्जे से चोरी की 20 मोटरसाईकिलें कीमती करीब 12 लाख रूपये की बरामद कर किया गिरफ्तार ।
चर्चित समाचार एजेंसी।
शिवपुरी समाचार । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौड द्वारा जिला शिवपुरी में हो रही मोटरसाईकिलों की चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए चोरी की घटनाओं पर अंकुश लागाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था, अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदरवास द्वारा पुलिस टीम गठित कर उक्त मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का पता लगाकर अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद करने मे बड़ी सफलता मिली है ।
06 अगस्त को फरियादी वरूण पुत्र हरिकुमार गुप्ता उम्र 33 साल निवासी ब्लॉक के सामने लक्ष्मीगंज बदरवास ने अपनी बजाज पल्सर मोटरसाईकिल क्रमांक MP33MK2056 को 05 अगस्त की दरम्यानी रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा अपनी मोटरसाईकिल चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट लेख कराई थी । जिस पर से थाना बदरवास पर अप.क्र.250/2024 धारा 303 (2) बीएनएस कायम अज्ञात चोर की पतारसी की गई ।
थाना प्रभारी रवि चौहान द्वारा चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए टीम गठित की गई। 08 अगस्त को टीम द्धारा रूटीन चेकिंग के दौरान गुना बायपास नेशनल हाईवे बदरवास पर गुना तरफ से एक पल्सर मोटरसाईकिल काले रंग की बिना नम्बर की जिस पर तीन व्यक्ति बैठे हुए थे को पुलिस द्वारा रोका गया । तीनों से नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम योगेश उर्फ लल्लू यादव पुत्र कप्तानसिंह यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम सींघन हाल बदरवास थाना बदरवास, दूसरे ने अपना नाम बंटी यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव उम्र 20 साल निवासी ग्राम मेघौना बडा थाना इंदार एवं तीसरे ने अपना नाम रंजीत योगी पुत्र लल्लू यं योगी उम्र 21 साल निवासी पाल मोहल्ला शाढौरा थाना शाढौरा जिला अशोकनगर का होना बताया । मोटरसाईकिल पर नम्बर अंकित न होने से पुलिस को संदेह हुआ तो तीनों से बारिकी से पूछताछ की गई तो दिनांक 05-06/08/2024 की रात्रि में बदरवास ब्लॉक ऑफिस के सामने से मोटरसाईकिल की तीनों ने मिलकर चोरी करना बताया एवं उक्त मोटरसाईकिल को बेचने ले जाना बताया । उक्त पल्सर मोटरसाईकिल प्रकरण सदर का मशरूका होने से आरोपी योगेश उर्फ लल्लू यादव के कब्जे से जप्त की गई । आरोपीगणों से अन्य चोरियों के संबंध मे सख्ती से पूछताछ करने पर शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, इन्दौर, विदिशा जिले से अन्य मोटर सायकलें चोरी करना स्वीकार किया । बाद अन्य चोरी का माल बरामद करने हेतु टीम गठित कर आरोपी योगेश उर्फ लल्लू यादव निवासी ग्राम सींघन के कब्जे से कुल 10 मोटरसाईकिलें चोरी की बरामद की गई एवं आरोपी बंटी यादव निवासी ग्राम मेघौना बडा थाना इंदार के कब्जे से कुल 05 मोटरसाईकिलें चोरी की बरामद की गई तथा आरोपी रंजीत योगी निवासी शाढौरा जिला अशोकनगर के कब्जे से कुल 05 मोटरसाईकिलें चोरी की बरामद की गई । उक्त तीनों आरोपीगणों से कुल 20 मोटरसाईकिल कीमती करीब 12 लाख रूपये की बरामद कर जप्त की गई हैं ।
उक्त वाहन चोर गैंग को पकडने मे इनकी रही सराहनीय भूमिकाः थाना प्रभारी श्री रवि चौहान, सउनि राकेश शिवहरे, प्रआर.532 सुरेन्द्र राय, प्रआर. 270 रघुवीरसिंह लोधा, आर. 779 नेपालसिंह भील, आर. 868 युधिष्ठर रघुवशी, आर.चा. दीनू रघुवंशी, आर. 789 ब्रजेश भील का सराहनीय योगदान रहा है।
एक टिप्पणी भेजें