शिवपुरी महाविद्यालय के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह सम्पन्न....
कार्यक्रम में शिवपुरी कालेज में अध्ययन कर पर्यावरण तथा वन मंत्री बने रामनिवास रावत सहित कई हस्तियां हुई शामिल..।
चर्चित समाचार एजेंसी।
शिवपुरी सामाचार। श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय में सन् 1972 से सन् 1980 बैच के विद्यार्थी अध्ययन कर बड़े पदों पर आसीन होकर के देश एवम् समाज के हित में उत्तरोत्तर कार्य कर रहे हैं। यह बेहद ही आश्चर्यप्रद है कि, सभी पूर्व छात्र-छात्राऐं लगभग चालीस वर्ष बाद इस समारोह में एक दूसरे से मिले हैं। वहीं शिवपुरी के श्री मंत माधवराव सिंधिया शासकीय महाविद्यालय में अध्ययन के दौरान कॉलेज के अध्यक्ष बनकर राजनीति में प्रवेश करने वाले प्रदेश के वर्तमान पर्यावरण तथा वन मंत्रालय मंत्री एवम् मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार में केबिनेट मंत्री के पद पर आसीन रामनिवास रावत भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपने आप को काफ़ी खुश महसूस कर रहे थे। इस मौके पर वनमंत्री रामनिवास रावत ने महाविद्यालय के अपने सभी साथियों से "ग्लोबल वार्मिग" पर गहरी चर्चा की, कैसे इस ग्लोबल वार्मिग को कम किया जाए इसके लिए सभी सहपाठी साथियों से उनके अपने मत लिए गए। उधबोधन के अंत में मंत्री राम निवास रावत ने अपने सभी साथियों से अपील की कि, वह सभी अपने आस-पास पेड़ लगाएं, तथा अवैध रूप से पेड़ कटने का विरोध भी करें। उद्बोधन के दौरान श्री रावत ने यह भी कहा कि अब हम उम्र के इस पड़ाव पर आ चुके हैं कि, हमको हमारे साथ- साथ हमारे बच्चों के भविष्य के बारे में चिंता ज़रूर करनी चाहिए। न सिर्फ़ हरियाली के लिए खुद प्रयासरत रहें वरन अपने बच्चों के साथ ग्लोबल वार्मिग पर चिंतन करते हुए उनको पर्यावरण सुधारने के लिए पेड़ लगाने के लिए भी प्रेरित करते रहें। कैबिनेट मंत्री राम निवास रावत ने भी बीएससी की डिग्री शिवपुरी के इसी महाविधालय से हासिल की थी। यहां आपको बता दें कि नर्मदापुरम में नगर पालिका के पीआरओ रहे प्रदीप मिश्रा भी उस दौरान कालेज में वन मंत्री श्री रावत के सहपाठी रहे थे तथा साथ-साथ पढ़ाई कर डिग्री भी हासिल की थी।
महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में साथ पढ़ें सभी सहपाठी आपस में गले मिलने के साथ ही कार्यक्रम में आने के लिए एक दूसरे का आभार व्यक्त करते नज़र आए। कार्यक्रम के मध्य में उनकी शिक्षा के दौरान पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को जो इस समय मौजूद हैं का सम्मान भी किया। और जो देवलोक गमन कर गए उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी प्रवीण कक्कड़, मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे भोपाल, मौजूद रहे।
शहर के प्रतिष्ठि व्यवसायी डॉ. रामकुमार शिवहरे एवं उनके सुपुत्र तरूण शिवहरे और भतीजे कुशल शिवहरे द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के दौरान सभी गुरूओं एवं पूर्व छात्र छात्राओं को शिवपुरी रत्न से सम्मानित कर ट्राफियां प्रदान की गईं। कार्यक्रम के अंत में "एक पेड़ मेरी मां के नाम" अभियान के अंतर्गत सभी सहपाठियों ने एक पौधा लगाकर यह शपथ ली कि हम सभी अपने क्षेत्रों में जाकर ख़ुद भी पेड़ लगाएंगे एवम पेड़ लगाने के लिए समाज को प्रेरित भी करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें