कोलारस एवम रन्नौद में मेडीकल कालेज के विशेषज्ञ चिकित्सक करेगें उपचार आज...
- कोलारस के साथ रन्नौद में भी होगा आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन।
चर्चित समाचार एजेंसी ।
शिवपुरी (कोलारस) सामाचार ।। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस पर 23 सितम्बर 2024 को आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में मेडीकल कालेज शिवपुरी के विशेषज्ञ पहुंचकर रोगियों का उपचार करेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि जिले में आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिनमें जिला केन्द्र से मेडीकल कालेज एवं जिला चिकित्सालय से विशेषज्ञ चिकित्सक ब्लॉक एवं ग्राम स्तर तक पहुंचकर रोगियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इन शिविरों में हडडी, दंत, मेडीसिन, मानसिक रोग, चर्म रोग, स्त्री एवं प्रसूती रोग का उपचार होगा। शिविर सुबह 10 बजे से प्रारंभ होंगे। शिविर में रोगियों के परीक्षण के साथ पैथलॉजी जांच भी निःशुल्क प्राप्त होंगी।
डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि कोलारस शिविर का शुभारंभ क्षैत्रीय विधायक महेन्द्र सिंह यादव के करकमलों से होगा। इसी दिन विकासखंड बदरवास के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रन्नौद में भी आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिला चिकित्सालय शिवपुरी से विशेषज्ञ चिकित्सक पहुंचेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील आम जन से की है तथा आशा कार्यकर्ताओं से रोगियों को घर-घर जाकर शिविर की जानकारी देने हेतु निर्देशित किया है।
एक टिप्पणी भेजें