शासकीय उत्कृष्ट स्कूल शिवपुरी में विधिक साक्षरता शिविर..।
शासकीय उत्कृष्ट स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न।
चर्चित समाचार एजेंसी।
शिवपुरी, 18 सितंबर 2024/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में तथा जिला न्यायाधीश योगेन्द्र कुमार त्यागी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार चढ़ार द्वारा गतदिवस शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 शिवपुरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पारित आदेश के बारे में बताया जैसे संरक्षण आदेश, निवास आदेश, धनीय आदेश, अभिरक्षा आदेश, प्रतिकर आदेश के संबंध में जानकारी दी। साथ ही एडीआर मैकेनिज्म मीडिएशन, लोक अदालत के साथ-साथ महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं अन्य को दी जाने वाली निशुल्क विधिक सहायता के साथ-साथ नालसा बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना, नालसा ऐसिड हमले से पीड़ितों को विधिक सेवा योजना, मध्यस्थता योजना एवं नेशनल लोक अदालत योजना आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें