आज कोलारस और पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य🏥🏥.. केंद्र पर पहुंचेंगे विशेषज्ञ🧑🍳🧑🍳.. गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी सहित यह होगी जांचें..🩺🩺
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आज पहुंचेंगे विशेषज्ञ चिकित्सक..
प्रधानमंत्री सुरक्षित मात्त्व अभियान के अंतर्गत विकासखंडों में आयोजित होंगे कैंप.
चर्चित समाचार एजेंसी।
शिवपुरी, 24 सितंबर 2024/ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत 25 सितम्बर 2024 को विशेषज्ञ चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर गर्भवती महिलाओं का परीक्षण करेंगे। इस दौरान गर्भवतियों की आवश्यकता के अनुसार रक्त जांच से लेकर सोनोग्राफी परीक्षण तक निःशुल्क कराया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर रवींन्द्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मात्त्व लाभ प्राप्त हो सके इसके लिए लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना का संचालन प्रत्येक माह की 9 व 25 तारीख को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक किया जा रहा है। इसमें गर्भवती महिलाओं की विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा परीक्षण कर हाई रिस्क प्रगनेंसी की पहचान की जाती है। परीक्षण के दौरान महिलाओं की निःशुल्क रक्त जांचेंए जिसमें एनीमियाए मलेरियाए सीबीसी सहित सोनोग्राफी परीक्षण की जाती है। सोनोग्राफी मशीन जिला अस्पतालए सीएचसी कोलारस वा पिछोर मे उपलब्ध है। ब्लड की समस्त जांच सभी स्वास्थ्य संस्थाओं पर की जा रही है। हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं को आवश्यक परामर्श के साथ जिला स्तर पर प्रसव हेतु प्रेरित किया जाता है। जिससे किसी भी गंभीर स्थिति में आवश्यक प्रबंधन किया जा सके। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के कारण गर्भवती महिलाओं की प्रसव के दौरान होने वाली मृत्यु में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
डॉ.ऋषीश्वर ने बताया कि 25 सितम्बर को विशेषज्ञ चिकित्सकों को विकासखंड स्तर पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक भेज रहे हैं। इस अभियान के तहत गर्भवतियों को परीक्षण हेतु प्रोत्साहित करने आशा कार्यकर्ता को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।
कहां जाऐंगे कौन चिकित्सक..।
जिला चिकित्सालय में डॉ अंजना जैन एलएमओ जिला चिकित्सालय, सीएचसी पिछोर में डॉ ब्रजेश शर्मा स्त्रीरोग विशेषज्ञ, सीएचसी खनियाधाना में डॉ रमा टिकरिया एलएमओ, सीएचसी करैरा में डॉ साधना गौतम एलएमओ, सीएचसी नरवर में डॉ टीनू दुबे एलएमओ, सीएचसी सतनवाडा में डॉ मोनिका मंगल एलएमओ, सीएचसी पोहरी में डॉ अनीता पाल एलएमओ, सीएचसी बैराढ में डॉ लवली पाठक एलएमओ जि. चि., सीएचसी बदरवास में डॉ प्रीति मौर्य एलएमओ, सीएचसी कोलारस में डॉ इंदू जैन स्त्रीरोग विशेषज्ञ, शहरी प्राथ.स्वा.केन्द्र सिद्वेश्वर में डॉ अनीता वर्मा महिला चिकित्सक एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कमलागंज में डॉ रोलसी गुप्ता एलएमओ जि.चि. रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें