News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

प्रभारी मंत्री ने आधी रात में किया अस्पताल🏥🏥सहित रैन बसेरा⛺⛺ एवं विद्युत सब स्टेशन ❌❌ का औचक निरीक्षण..🤫🤫.. दिए दिशा निर्देश...👇👇

प्रभारी मंत्री ने आधी रात में किया अस्पताल🏥🏥सहित रैन बसेरा⛺⛺ एवं विद्युत सब स्टेशन ❌❌ का औचक निरीक्षण..🤫🤫.. दिए दिशा निर्देश...👇👇

औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे प्रभारी मंत्री 
जिला चिकित्सालय विद्युत सबस्टेशन और रैन बसेरा का लिया जायजा।
चर्चित सामाचार एजेंसी।
शिवपुरी समाचार 26/09/2024/- 
मध्य प्रदेश शासन के मंत्री का रात्रि औचक निरीक्षण..। मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री एवम् शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर आज रात के समय शिवपुरी में कई स्थानों पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने जिला चिकित्सालय, विद्युत सब स्टेशन और रैन बसेरा का निरीक्षण किया।
 प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सालय में निरीक्षण करते हुए वहां मरीजों से चर्चा की और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जाना। जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड सहित अन्य वार्डों का जायजा लिया और मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन को अस्पताल की व्यवस्थाओं में और सुधार के निर्देश दिए।
जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में भ्रमण करती मंत्री तोमर..
 जिला चिकित्सालय आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए। सभी चिकित्सक अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे और मरीजों के साथ सही व्यवहार रखें। यह निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय में साफ सफाई का भी जायजा लिया और गंदगी देख प्रभारी मंत्री ने स्वयं सफाई की। 
अस्पताल में गंदगी देखकर स्वयं उतरे सफाई पर..
स्वच्छता पखवाड़े दौरान स्वच्छता का संदेश देते हुए अस्पताल प्रबंधन और सफाई कर्मियों को सख्त निर्देश दिए । स्वच्छ वातावरण,स्वस्थ वातावरण के लिए बहुत जरूरी है, इसलिए गंदगी नहीं रहना चाहिए। सफाई कर्मी प्रतिदिन अपनी ड्यूटी के समय सक्रियता से साफ- सफाई पर ध्यान दें।

 उन्होंने शिवपुरी रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया और रैन बसेरा में अन्य सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश एसडीएम शिवपुरी को दिए हैं। 
रैन बसेरे में निरीक्षण करते प्रभारी मंत्री श्री तोमार..।
https://www.facebook.com/share/p/zuoec78bEi1CZCrQ/?mibextid=oFDknk
इसके अलावा प्रभारी मंत्री अपने रात्रि विजिट के दौरान विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण करने भी पहुंचे। उन्होंने 132 केवी सबस्टेशन का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों से चर्चा की और निर्देश भी दिए हैं कि विद्युत संबंधी शिकायत नहीं मिलना चाहिए। लोगों को बेहतर सुविधाएं मिले यही हमारा उद्देश्य है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश...।
प्रभारी मंत्री ने मौके पर उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था का भी ध्यान रहे। यहां अस्थाई पुलिस चौकी है जहां निर्धारित समय पर ड्यूटी पर पुलिसकर्मी तैनात रहे।
https://www.facebook.com/share/p/zuoec78bEi1CZCrQ/?mibextid=oFDknk

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें