News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

एसडीएम शिवपुरी ने दो बीएलओ को कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओं नोटिस दिया..।😢😢

एसडीएम शिवपुरी ने दो बीएलओ को कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओं नोटिस दिया..।😢😢


डीएसई कार्य में लापरवाही पर दो बीएलओअमरपुरा देवरा के मुकेश पाराशर और दरगवां के जहार सिंह लोधी को कारण बताओ नोटिस दिया।
चर्चित समाचार एजेंसी।
शिवपुरी, 24 सितम्बर 2024/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ एप में डीएसई (डेमोग्राफिकल सिमिलर एन्ट्री) का निराकरण समय-सीमा में किया जाना है। बार-बार अवगत कराने के उपरांत भी मतदान केन्द्र क्र. 248 एकीकृत मा. वि. अमरपुर देवरा के बीएलओ मुकेश पाराशर तथा मतदान केन्द्र क्र. 265 प्रा. वि. दरगवां के बीएलओ जहार सिंह लोधी ने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरती है। 
 विधानसभा क्षेत्र 25-शिवपुरी के अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उमेश कौरव ने संबंधित दोनो बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। और जवाब 01 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जवाब न देने की स्थिति में संबंधित बीएलओ के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें