News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

कृषि क्षेत्र में प्रदेश सरकार की पहल, कृषि विकास के लिए अब मिल सकेगा किसानों को आसानी से ऋण एवम कृषि यंत्र....🕺🕺😆😆

कृषि क्षेत्र में प्रदेश सरकार की पहल, कृषि विकास के लिए अब मिल सकेगा किसानों को आसानी से ऋण एवम कृषि यंत्र....🕺🕺😆😆


एग्रीस्टैक के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के संबंध में अभियान 30 नवम्बर तक..।  

चर्चित समाचार एजेंसी।
शिवपुरी, 24 सितम्बर 2024/ प्रदेश में कृषि क्षेत्र के विकास हेतु केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। एग्रीस्टैक के माध्यम से किसानों के लिए सुलभ ऋण, उच्च गुणवत्ता वाले कृषि इनपुट, स्थानीय एवं विशिष्ट लक्षित सलाह और बाजारों तक सुविधाजनक पहुँच प्राप्त करना, कृषि केंद्रित लाभदायी योजनाओं का क्रियान्वयन आसानी से किया जा सकेगा। फार्मर रजिस्ट्री के क्रियान्वयन हेतु राज्यों के लिए इंसेंटिव कार्यक्रम भी भारत सरकार द्वारा नियत किया गया है, जिसमें समय-सीमा में कार्यवाही पूर्ण करने पर प्रदेश के विकास हेतु पृथक से राशि प्राप्त हो सकेगी। 

उक्त अभियान अंतर्गत आवश्यक कार्यवाहियां 30 नवम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। जिससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हितग्राहियों को अनवरत लाभ प्राप्त हो सके एवं किसान क्रेडिट कार्ड के साथ अन्य विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता के साथ किया जा सके। डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण कार्य हेतु चिन्हांकित स्थानीय युवा का उपयोग किये जाने के निर्देश दिये है। प्रति फार्मरआईडी बनाए जाने हेतु राशि 10 रुपये स्थानीय युवा को प्रदान की जाएगी। भारत सरकार द्वारा प्रदत्त बकेट के अलावा, प्रत्येक अतिरिक्त खाता जोडने हेतु राशि 05 रुपये स्थानीय युवा को प्रदान की जाएगी।

एग्रीस्टैक की स्थापना हेतु 03 रजिस्ट्री..
प्रदेश के लगभग समस्त राजस्व ग्राम नक्शों का डिजिटाईजशन एवं जियो रिफरेंसिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसके माध्यम से डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है एवं समान डाटा अन्य कार्यवाही हेतु उपयोग किया जा रहा है। 
क्रॉप सर्वे के तहत प्रदेश में मौसम खरीफ, रबी एवं जायद हेतु फसल सर्वेक्षण का कार्य ग्राम जियो रिफरेंस नक्शों के आधार पर किया जा रहा है जिससे खेत पर उपस्थित रहकर फसल का फोटो खींचकर सर्वेक्षण कार्य पूर्ण किया जा सके। फार्मर रजिस्ट्री के अंतर्गत प्रदेश के कृषक विवरण को एग्रीस्टैक के अंतर्गत तैयार कर डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर में संकलित किया जाएगा। जो भू-अभिलेख डाटा के आधार पर तैयार किया जाना है। इस कार्य में ग्राम के कृषकों की जानकारी को एक स्थान पर अंकित किया जाएगा, जिसे बकेट कहा जा रहा है। इस प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं प्रदेश द्वारा प्रदत्त डाटा के आधार पर बकेट ऑनलाईन बनाई जाएगी। इस प्रकार यह कार्य भूधारी स्वयं, डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण कार्य हेतु चिहिंत स्थानीय युवा अथवा पटवारी द्वारा किया जाएगा। 

फार्मर रजिस्ट्री के लाभ..
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु फार्मर रजिस्ट्री की अनिवार्यता की शर्त- पूर्णता के साथ हितग्राहियों को लाभ प्राप्त करने में सुगमता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सैचुरेशन। फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त करने में सुगमता। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में कृषकों के पंजीयन में सुगमता। विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु बार-बार सत्यापन की आवश्यकता नहीं।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें