ओवरलोड ऑटो चालकों पर यातायात की सघन करवाई...👮👮24 चालकों से वसूले 13800..💸💸 यातायात पुलिस की मुहिम निरंतर जारी।..🚴🚴
इस तरह से ओव्हरलोडिंग ऑटो चालकों के विरूध्द यातायात पुलिस ने गई कार्यवाही..👇
।।शिवपुरी 10/10/2024 समाचार।। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में शहर में यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है इसी क्रम में 08/10/2024 को ओव्हरलोडिंग ऑटो/टैक्सी का संचालन करने वाले चालकों के विरूध्द पोहरी चौराहा पर चेकिंग लगाकर प्रभावी कार्यवाही की गई। चेकिंग के दौरान कुल 24 वाहन चालकों के विरूध्द कार्यवाही कर 13800 रू समन शुल्क राशि अधिरोपित की गई । जिसमें 07 ओव्हरलोड ऑटो चालकों के विरूध्द चालानी कार्यवाही कर 5800 रू समन शुल्क राशि अधिरोपित की गई। पूर्व में दिनांक 01/10/24 को भी क्षमता से अधिक ओव्हरलोड यात्रियों को बैठाकर ऑटो चलाने वालों पर चालानी कार्यवाही कर सभी को मौके पर समझाइश दी गई थी।
परन्तु यातायात नियम को अमल न करने एवम व्यवस्था बिगाड़ने पार चालानी कर्रवाई की गई।
यातायात पुलिस ने यह की अपील..
शिवपुरी यातायात पुलिस सभी ऑटों चालकों से अनुरोध करती है कि अपने वाहन में क्षमता से अधिक (ओव्हरलोड) यात्रियों को न बैठाये। ओव्हरलोड यात्रियों को बैठाकर वाहन चलाने से गंभीर सड़क दुर्घटनाए घटित होती है जिसमें अत्यधित जान माल के नुकसान होने की संभावना रहती है । यातायात पुलिस शिवपुरी द्वारा ओव्हरलोडिंग ऑटों चालकों एवं अन्य यात्री वाहनों के विरूध्द कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
यातायात प्रभारी
धर्मांशु शर्मा
एक टिप्पणी भेजें