खनिज विभाग का जेसीबी मामला हुआ सोशल मीडिया पर ट्रॉल..🤳🤳 कार्रवाई के दौरान चालक द्वारा जांच दल को देख जेसीबी भगा🚜🚜 ले जानें का मामला आया जांच की जद में..🔍🔍
अवैध उत्खनन करते हुए पकड़े वाहन की कार्रवाई..
एक हाइवा सहित तीन वाहन पकड़े..
चर्चित सामाचार एजेंसी।
।।शिवपुरी 10/10/2024 समाचार।। कल 9/10 की शाम को शिवपुरी एसडीएम उमेश कौरव ने बताया मीडिया से मुखातिव होकर बताया कि हमें कुछ ख़बरनबीसों से वेस्टर्न हाइट स्कूल शिवपुरी के पीछे से अवैध उत्खनन की शिकायत प्राप्त हो रही थी जिस पर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने एसडीएम और खनिज विभाग के अधिकारी प्रमोद शर्मा को मौके पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निर्देशानुसार खनिज अधिकारी सहित खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवासऔर उनकी टीम द्वारा मौका स्थल का निरीक्षण किया गया। जहां मौके पर ही एक हाईवा 10 चक्का एवं दो डंपर 6 पहिया अवैध मुरम उत्खनन में संलिप्त पाए गए। जांच दल को करीब आता देखकर अवैध उत्खनन में लगे वाहनों के वाहन चालक वाहनों को मौके पर ही छोड़कर भाग गए। टीम ने इन वाहनों को। ले जाकर यातायात थाना शिवपुरी को सुपुर्दगी देते हुए उनकी सुरक्षा में खड़ा करवा दिया। मौके पर एक जेसीबी मशीन और भी उत्खनन करते पाई गई, परंतु जैसे ही जांच दल को जेसीबी चालक ने देखा वह जेसीबी लेकर भाग गया। इसी अवैध उत्खनन में जेसीबी किसकी है इसकी जांच की जा रही है।
अवैध मुरम के उत्खनन के संबंध में टीम द्वारा जब वाहन चालकों से पूछा गया कि यह उत्खनन किसके द्वारा कराया जा रहा है तो चालकों द्वारा उत्खननकर्ता गजराज रावत और
भूरा रावत का नाम लिया गया। जिसको आधार मानते हुऐ टीम द्वारा गजराज रावत एवम भूरा रावत सहित उत्खनन में लिप्त सभी 6 व्यक्तियों के विरुद्ध खनिज अधिकारी द्वारा थाना कोतवाली में "मध्य प्रदेश खनिज अधिनियम" के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई।
सोशल मीडिया पर खनिज विभाग द्वारा शासकीय प्रेस नोट में दी गई जानकारी में यह बात उल्लेखित की गई है कि मौके से जेसीबी वाहन चालक जांच दल को देखकर जेसीबी लेकर भाग गया जिसे लेकर जिसे लेकर कई समाजसेवी एवं पत्रकारों द्वारा खनिज विभाग पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि, आखिर मौके से ड्राइवर द्वारा किस गति से जेसीबी को दौड़ाया गया,क्या जेसीबी कार जैसे वहाबी की तरह रफ्तार पकड़ सकती है..? यह मामला काफी ट्रॉल हो रहा है। यहां बता दे कि टीम द्वारा मौके पर एक हाईवा सहित कुल तीन वाहन मौके पर उत्खनन करते हुए पकड़े साथ ही साथ यह भी बताया गया था कि वहां पर एक जेसीबी द्वारा भी उत्खनन किया जा रहा था जो जांच दल को देखकर भाग गई।
एक टिप्पणी भेजें