स्कूली छात्र-छात्राओं ने दिलाई नशा छोड़ने की शपथ...👍👍विविध कलाकृतियों से दिया संदेश..👇👇
‘‘मद्यनिषेध सप्ताह‘‘ छात्र-छात्राओं को दिलाई गई नशा ना करने की शपथ..।
रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता से दिया नशा ना करने का संदेश..
चर्चित सामाचार एजेंसी।
।।शिवपुरी09/10 2024/समाचार।। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन एवं सामाजिक न्याय विभाग की सहायक संचालक नम्रता गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह मनाया गया। मद्य निषेध सप्ताह के समापन दिवस पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 शिवपुरी में आज जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ रंगोली प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें विद्यालयीन शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रमुख कलाकार विनोद श्रीवास्तव (करही) ने छात्र-छात्राओं को सभी को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक, सामाजिक परिणामों से अवगत कराया और कैसे युवाओं को नशे की लत से दूर किया जा सकता है, इसके बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता से आमजन को नशा ना करने का संदेश भी दिया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य, समस्त स्टाफ, कलाकार हरिलाल परोलिया सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें