News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

जनमन अभियान में लापरवाही के चलते स्वास्थ्य विभाग के तीन कर्मचारियों को किया सस्पेंड...🥹🥹 तीन की वेतन काटी💸💸..

जनमन अभियान में लापरवाही के चलते स्वास्थ्य विभाग के तीन कर्मचारियों को किया सस्पेंड...🥹🥹 तीन की वेतन काटी💸💸..

प्रधानमंत्री जनमन अभियान में लापरवाही और अनुपस्थित रहने पर दो एएनएम और वार्ड वाय निलंबित....
-वीपीएम, बीईई और सीएचओ की वेतन कटी 
चर्चित समाचार एजेंसी।
।। शिवपुरी 8 अक्टूबर 2024।। कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने ग्रामीण स्वास्थ्य संस्थाओं में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का भ्रमण कर जायजा लिया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा करने हेतु बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पोहरी विकासखंड के भ्रमण एवं समीक्षा में अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवाही करते हुए जहां दो एएनएम और एक वार्ड वाय को निलंबित कर दिया वहीं बीपीएम, बीइई सहित सीएचओ वेतन काटने की कार्यवाही की गई है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेस को जारी विज्ञव्ति में बताया कि उनके द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त करने के उददेश्य से प्रतिदिन ग्रामीण स्वास्थ्य संस्थाओं का भ्रमण किया जा रहा है। इस क्रम में जिले के 6 अक्टूबर 24 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छर्च का भ्रमण किया गया। 
भ्रमण के दौरान चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छर्च के प्रतिवेदन के आधार पर  गुल्थनी उपस्वास्थ्य केन्द्र पर पदस्थ एएनएम श्रीमती अनीता कर्ण को टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड, मौसमी बीमारियों मलेरिया आदि के नियंत्रण हेतु कार्य न करने, उप स्वास्थ्य केन्द्र से अनुपस्थित रहने, बैठक में सम्मिलित न होने तथा लापरवाही से आमजन मानस को स्वास्थ्य सेवा प्रदायगी बाधित करने के कारण पूर्व में नोटिस जारी किया गया था। तद्उपरांत प्रतिउत्तर ठीक न देने के चलते सिविल सेवा कदाचारण नियम 1965 की धारा 3 के तहत निलंबित कर दिया । निलंबन के दौरान मुख्यालय सीबीएमओ कार्यालय नरबर रहेगा। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छर्च चिकित्सा अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर श्रीमती वंदना राय एएनएम दौरानी विकासखंड पोहरी को बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर निलंबित कर दिया गया। निलंबन काल में इनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खनियाधांना  किया गया है। 
इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छर्च पर पदस्थ वार्ड वाय प्रदीप शर्मा बिना पूर्व सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने, हाजरी रजिस्टर में हस्ताक्षर न करने के कारण म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियमन 1965 की धारा 3 के तहत निलबित कर दिया। निलंबन अवधि में मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर रहेगा। इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छर्च पर पदस्थ संविदा एएनएम श्रीमती रेखा शर्मा एवं सीएचओ माखन जाटव के दिनांक 6 अक्टूबर 24 को बैठक से अनुपस्थित रहने मुख्यालय पर निवास न करने के कारण 7 दिवस का वेतन काटते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। बैठक में उपस्थित न रहने पर वीपीएम सतेन्द्र पटेरिया, बीईई आमीर खान का मानदेय काटने की कार्यवाही की गई है। 
उप स्वास्थ्य केन्द्र दर्रोनी सीएचओ सुरेन्द्र शिवहरे को कार्य मे लापरवाही पर 7 दिन का वेतन काटते हुए नोटिस दिया गया है। एचडब्लूसी बामोर न्यू सीएचओ द्वारा एक कक्ष का भवन किराए पर लेने भवन के बाहर मवेशी बंधे होने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की गतिविधि संचालित न करनेए के कारण 7 दिन का मानदेय काटते हुए नोटिस दिया गया है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें