खाद प्राप्त करने हेतु स्थान का किया गया परिवर्तन...🔃🔃 किसानों को अब खाद यहां से मिलेगा..👇👇
खाद टोकन प्राप्त करने हेतु स्थान का हुआ परिवर्तन,यह है नवीन परिवर्तित स्थान..
चर्चित समाचार एजेंसी।
।।शिवपुरी 09/10/24 समाचार।। शिवपुरी जिले में किसानों को आसानी से खाद प्राप्त हो सके ऐसा दृष्टिगत रखते हुए जिला दंडाधिकारी द्वारा किसानों को खाद टोकन प्राप्त करने हेतु स्थान का परिवर्तन किया है। जिसमें शिवपुरी जिले के सभी कृषको को सूचित किया गया है कि उर्वरक वितरण की व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए कृषकों की सुविधा को ध्यान में रखकर कृषक भाई खाद के लिए आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान के सामने एसबीआई प्रशिक्षण केंद्र के पास छात्रावास झांसी रोड से टोकन प्राप्त करेंगे। ।समय 10:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक रहेगा । यह होंगे आवश्यक दस्तावेज..
आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड एवं भूमि अधिकार ऋण पुस्तिका लाना अनिवार्य है ।टोकन प्राप्त करने के बाद खाद मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ शिवपुरी डबल लॉक गोदाम लुदावली से कृषक भुगतान कर नियमानुसार उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें