कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत..पी एम को लेकर एस आई ने टीआई को दी गालियां..
कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत..
पी एम को लेकर एस आई ने टीआई को दी गालियां..
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 30.12.2024।।
कोहरे की चादर ने आज दो युवाओं की जान ले ली। दरअसल झांसी का एक परिवार अपने रिश्तेदारों के साथ धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए निकाला था। यात्रा करने के पश्चात वापस अपने निवास को जाते समय एनएच 27 झांसी रोड पर ड्राइवर को अचानक झपकी आ जाने कारण स्कॉर्पियो गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया जिससे गाड़ी मौके पर पलट गई। इस घटना में दो युवक की मौत हो गई वहीं तीन अन्य महिलाओ को हल्की फुल्की चोट आई।
दरअसल झांसी से एक परिवार कुछ दिन पहले धार्मिक स्थलों की यात्राओं को निकला था। यात्राएं पूरी करने के बाद अपने घर की वापसी के समय एन एच 27,झांसी रोड, नीमदांढे के पास गाड़ी के ड्राइवर केशव मिश्रा को अचानक नींद की झपकी आ जाने के कारण स्कॉर्पियो गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई और बैलेंस बिगड़ने से पलट गई । जिससे गाड़ी में सवार लोगों में ड्राइवर केशव मिश्रा उम्र 25 निवासी हरदोई यूपी एवं अरविंद सेंगर उम्र 22 पिता बृजभान सिंह सेंगर निवासी झांसी की मृत्यु हो गई।
सूचना मिलने पर मेडिकल कॉलेज में सभी गंभीरो को इलाज के लिए लाया गया जहां पर डॉक्टर ने जांच उपरांत दो लोगों को मृत घोषित कर दिया एवं बाकियों का इलाज जारी कर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया।
पीएम को लेकर मृतक के पिता एस आई सेंगर ने देहात थाना टी आई यादव को दी भद्दी गलियां..
मामला तब ज्यादा सनसनीखेज हो गया जब मृतक अरविंद सेंगर के पिता बृजभान सिंह सेंगर उत्तर प्रदेश पुलिस के एस आई ने अपने पुत्र के पीएम को न कराने को लेकर टी देहात थाना रत्नेश यादव को भद्दी भद्दी गालियां दीं। जिसे मेडिकल कॉलेज के कैमरों ने रिकॉर्ड कर लिया। दरअसल इस मामले में मृतक अरविंद सेंगर के पिता बृजभान सिंह सेंगर चाहते थे कि उनके पुत्र की बॉडी को बिना पीएम करे ही उनको दे दिया जाए ताकि वह अपने बेटे को जल्द से जल्द वहां से ले जा सकें। वहींं कानूनी व्यवस्था को मुख्य में रखते हुए रत्नेश यादव का कहना था कि जो भी कार्य होगा वह नियम संगत ही होगा मैं आपके लिए फोर्स के नाते जो कुछ मदद हो सकती है वह कर सकता हूं। पर जो मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं वह मैं नहीं कर सकता।
ड्राइवर की बगल की सीट पर बैठी थी अर्पिता लाख प्रयास करने के बाद भी स्टेरिंग नहीं संभाल सकी..
यहां आपको जानना जरूरी होगा कि स्कॉर्पियो गाड़ी के डिवाइडर पर चढ़ने से पहले अनबैलेंस होने के समय पर अर्पिता जो कि ड्राइवर के बगल में एवं गाड़ी की फ्रंट सीट पर बैठी थी ने स्टेरिंग को पूरी तरह अपनी और मोड़ दिया क्योंकि अर्पिता भी फोर व्हीलर गाड़ी को अच्छे से चलाना जानती थी उसने गाड़ी को दुर्घटना से पहले गाड़ी को साधने का भरसक प्रयास किया बावजूद इसके गाड़ी के स्टेरिंग को नहीं संभाल सकी इस कारण गाड़ी डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई और दुर्घटना हो गई।
एक टिप्पणी भेजें