जब ऊंचे शौक न कर सके पूरे तो बन गए गाड़ी चोर.... ऐशो आराम ने बनाया आदतन अपराधी..
महंगे शौक ने बनाया मोटरसाइकिल चोर....
दो माह में की 10 लाख की गाड़ियों की चोरी..
चर्चित समाचार एजेंसी।
।।शिवपुरी 02.जनवरी.2025।।
शिवपुरी शहर में हो रही बाइकों की लगातार चोरियों पर लगाम लगाने के लिए जिला कप्तान ने सभी थाना प्रभारी को खास निर्देश दे रखे हैं जिसमें स्पष्ट है कि कुछ भी हो पर शहर में चोरियों की वारदात को रोका जाए। इसी संबंध में सिटी कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौर को एक पिन पॉइंट सूचना मिली जिसमें सूचना प्रदाता ने बताया कि दो नवयुवक लड़के गाड़ी बेचने की फ़िराक में शहर में घूम रहे हैं। जिन्हें दबोचने पर आपको चोरी का बड़ा जखीरा मिल सकता है। सूचना के बाद शहर कोतवाल कृपाल सिंह राठौड़ सक्रिय हो गई एवं गुना बाईपास से लेकर अन्य प्वाइंटों पर पुलिस टीम चेकिंग के लिए खड़ी कर दी। इसी बीच दो युवक एक मोटरसाइकिल पर वहां से गुजरे, जिन्हें रोक कर पूछताछ करने पर उनसे ना ही तो सवालों के सही जवाब मिले और ना ही गाड़ी के कोई सही दस्तावेज मिले।
जब कड़ाई से पूछताछ की गई तब उन्होने बताया कि वह दोनों गाड़ी चुराने का काम करते हैं पिछले दो माह में उन दोनों ने लगभग 14 मोटरसाइकिल चुराई हैं। जब उनके बारे में पुलिस द्वारा पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम मोनू कुशवाह पुत्र नवल सिंह कुशवाह उम्र 22 साल निवासी पराई की पोर जैन मंदिर के पास कोलारस तथा छोटू उर्फ रमन पुत्र उमराव सिंह कुशवाह उम्र 23 साल निवासी हाथी थान नरवर का होना बताया।
14 वाहनों की कीमत का आंकलन लगभग 10 लाख रूपए..
सूचना मिलने पर पुलिस की चेकिंग के दौरान मोनू कुशवाह और छोटू कुशवाह दोनों एक मोटरसाइकिल क्रमांक MP33 एमएच 8249 पर सवार होकर गुना नाके से फॉरेस्ट चौकी की तरफ जा रहे थे तभी पुलिस ने पकड़ लिया। जब सभी कागजातों की जानकारी मांगी तो दोनों नानुकुर करते नजर आए, जिस पर पुलिस को शक हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने 2 महीने में लगभग 14 गाड़ियां चोरी करने की बात कबूली। जिसमें पुलिस द्वारा गरिमा पेट्रोल पंप के पास फोरलेन बांसखेड़ी पर बने खंडहर भवन में दबिस देने पर 13 मोटरसाइकिल उपलब्ध होना बताया जिनकी कीमत बाजार भाव से लगभग 10 लाख रूपए आंकी गई है। कोतवाली पुलिस ने सभी बाहनों को अपराध क्रमांक 803/ 24 धारा 331(4) 305 बीएनएस में जप्त कर लिया है। तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
इन लोगों का रहा योगदान..
इस कार्रवाई में मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ने एवं उनसे मोटरसाइकिल जप्त करने में जिन पुलिस वालों का विशेष योगदान रहा वह थाना प्रभारी थाना कोतवाली कृपाल सिंह राठौड़, उप निरीक्षक सुमित शर्मा, उप निरीक्षक दीपक पलिया, सहायक उप निरीक्षक अमृत लाल, प्रधान आरक्षक 142 नरेश यादव, प्रधान आरक्षक 15 रघुवीर पाल, प्रधान आरक्षक 341 अजीत तिवारी, आरक्षक 709 शुभांशु यादव, आरक्षक 528 महेंद्र तोमर, आरक्षक 285 राहुल सिंह, आरक्षक 206 भूपेंद्र यादव,आरक्षक 997 सुमित सेंगर, आरक्षक 978 टिंकू सिंह, आरक्षक 248 भोला राजावत, 767 अजीत राजावत, आरक्षक 631 अजय यादव, आरक्षक 923 लोकेंद्र किरार की विशेष भूमिका रही।
एक टिप्पणी भेजें