कलेक्टर हुए नाराज़ बदले में गेंहू का परिवहन एवम वितरण करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई.. मामला अमानक गेंहूं का..
कलेक्टर की सख्ती, अमानक गेहूं का परिवहन एवं वितरण करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्यवाही।
चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 23/05/25।।सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीब परिवारों को राशन का वितरण किया जाता है। प्रतिमाह उचित मूल्य दुकानों से जिले के लाखों उपभोक्ता राशन प्राप्त करते हैं, लेकिन जब पिछोर खनियाधाना में हितग्राहियों को घुना और सीमेंट मिला गेहूं पीडीएस दुकान पर वितरण की शिकायत मिली,तब कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने तत्काल डिप्टी कलेक्टर एवं जिला आपूर्ति अधिकारी अधिकारी ममता शाक्य और एसडीएम पिछोर को जांच के निर्देश दिए। निर्देशानुसार टीम के साथ एसडीएम पिछोर शिवदयाल धाकड़ और डिप्टी कलेक्टर ममता शाक्य ने टीम के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने खनियाधाना में वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अमानक गेहूं को वितरण से पूर्व ही रोका गया है और 715 क्विंटल गेहूं को अपग्रेड किया जाएगा। परंतु इस प्रकार की लापरवाही पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सख्ती दिखाई है और अमानत गेहूं का परिवहन और वितरण करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यवाही की गई है।
डिप्टी कलेक्टर एवं जिला आपूर्ति अधिकारी ममता शाक्य ने बताया कि उचित मूल्य दुकानों से हितग्राहियों को अमानक गेहूं का वितरण न हो इसलिए जांच कर पूर्व में ही संज्ञान में आने से अमानक गेहूं को वितरण करने से रोका गया है और दोषी अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन पिछोर प्रदाय केंद्र के केंद्र प्रभारी दुष्यंत मांझा को निलंबित किया गया है। मध्य प्रदेश वेयरहाउस कॉरपोरेशन पिछोर के शाखा प्रबंधक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश वेयरहाउस भोपाल को प्रस्ताव भेजा गया है। साथ ही पीडीएस प्रदाय केन्द्र सरिता वेयरहाऊस जंगीपुर पिछोर के संचालक और कंपनी मैनेजर के विरुद्ध अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्यवाही करने के लिए प्रबंधक को पत्र प्रेषित किया गया है। इसके अलावा सेक्टर 18 के अन्न्दूत परिवहनकर्ता के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें