News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

शिवपुरी पुलिस अधीक्षक का पिछोर भ्रमण.. इनसे की चर्चा, इनको किए पुरुष्कृत..

शिवपुरी पुलिस अधीक्षक का पिछोर भ्रमण.. इनसे की चर्चा, इनको किए पुरुष्कृत..

।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 04/जून/2025।। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने अपने दल बल के साथ 3 जून को पिछोर नगर मै भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने सर्राफा व्यवसायी, कपड़ा व्यवसायी  एवं जनरल स्टोर के व्यापारियों से चर्चा की एवं पुलिस के हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही जन सहयोग से सार्वजनिक स्थानों पर कैमरा लगाने के लिए समाज सेवियों को आगे आने के लिए निवेदन किया।
 कॉलेज चौराहे पर स्थित कोचिंग सेंटर में अचानक पहुंचकर वहां के विद्यार्थियों से बात की । विद्यार्थियों ने भी इस अवसर का पूरा लाभ उठाते हुए पुलिस अधीक्षक से कंपटीशन की तैयारी कैसे करें , करियर के लिए लक्ष्य निर्धारण कैसे करें आदि अनेक विषयों पर प्रश्न किए। 
पुलिस अधीक्षक ने सिविल सर्विसेज की तैयारी के बारे में बताते हुए नक्सलवाद, संवैधानिक प्रावधान, करंट अफेयर्स एवं नए कानूनी प्रावधानों आदि विषयों पर काफी विस्तार से बताया। साथ ही इंटरनेट के प्रभावी उपयोग पर भी टिप्स दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एक शिक्षक की भूमिका में नजर आए।
कस्बा में तालाब किनारे स्थित पार्क पर पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। थाना प्रभारी को शाम के समय पार्क के आस पास असामाजिक तत्वों की चेकिंग के निर्देश दिया। 
इनको किया पुरुष्कृत.. ये रहे उपस्थित..
 पैदल भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक पिछोर थाने पर पहुंचे और थाने की कार्य प्रणाली की समीक्षा की । थाने के कर्मचारियों से चर्चा के दौरान नए भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के संबंध में प्रश्न करने पर आरक्षक माधव पुरोहित एवं आरक्षक भूपेंद्र सिंह द्वारा सही उत्तर दिए जाने पर पुरस्कृत किया गया वहीं प्रधान आरक्षक एचएस कुशवाहा को उनके स्वच्छ गणवेश एवं शारीरिक फिटनेस के लिए पुरस्कृत किया गया । पैदल भ्रमण के दौरान एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा थाना प्रभारी जितेंद्र मावई रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती एवं स्टेनो आशीष पटेरिया उपस्थित रहे ।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें