News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

कृपाल का कमाल 10 लाख की चोरी को मात्र 12 घण्टे के अंदर किया ट्रेस... आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश..

कृपाल का कमाल 10 लाख की चोरी को मात्र 12 घण्टे के अंदर किया ट्रेस... आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश..



कोतवाली थाना पुलिस द्वारा अप.क्र. 464/25 मे चोरी गये सोने के आभूषण कीमती 10 लाख रुपये के 12 घंटे के अंदर बरामद कर आरोपी जितेन्द्र केवट को गिरफ्तार किया गया।*


।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 04/07/25।।
शिवपुरी में 02 जुलाई को थाना कोतवाली पर फरियादिया  कृष्णा राठौर पत्नि संजीव राठौर उम्र 35 साल नि० फतेहपुर रोड विजय स्टील के पास हाल निवास पवन बिहार कालोनी गंजसिंह का पुरा अजमेर रोड 200 फुट बायपास रोड जयपुर ने रिपोर्ट किया कि वह जयपुर से बस क्रमांक आरजे-पीबी-1547 से शिवपुरी आयी थी जो शिवपुरी पहुंचकर अपने घर ठाकुरबाबा कालोनी पहुंची। जिसने अपना बैग घर पर चैक किया तो पाया कि बैग में रखे 100 ग्राम वजनी सोने की आभूषण एवं एक मोबाइल किसी व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिये गए हैं। जिसकी रिपोर्ट पीड़ित महिला द्वारा थाना कोतवाली पर की गयी। पीड़ित फरियादिया की रिपोर्ट पर बी एन एस की धराओं में अप.क्र.464/25 धारा 305 (ए) का मामला दर्ज़ करके विवेचना में ले लिया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये रिपोर्ट से शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड को अवगत कराया गया। जहां पर पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीर प्रवृत्ति के अपराध को देखते हुये अज्ञात चोर पर 10000 रुपये के ईनाम की घोषणा कर दी। इसकेे बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड द्वारा आरोपी को पकड़ने हेतु एक टीम बनायी गयी। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी की पतारसी करने के लिये शहर में लगे सभी सीसीटीव्ही कैमरो को बारीकी से चैक किया गया। घटना की कड़ी से कड़ी जोडते हुये मुखबिर तंत्र के आधार पर एवं फरियादिया की निशादेही पर बस क्रमांक आरजे-पीबी-1547 को बारीकी से घोडा चौराहे पर चैक किया गया तथा सीसीटीव्ही कैमरे भी चैक किए। जिसमें एक व्यक्ति संदेही के रुप में ज्ञात हुआ जिसके बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तो उक्त व्यक्ति जैन मंदिर के सामने थाना फिजीकल का होना पाया गया। जिसे चोरी करते हुये चिन्हित कर संदेह के आधार पर रेल्वे माल गोदाम के पास से पकड़ लिया गया। सख्ती से नाम पूछने पर आरोपी ने अपना नाम जितेन्द्र पुत्र कैलाश केवट नि० रन्नोद का होना बताया एवम आगे की पूछताछ करने पर चोरी घटना करना स्वीकार भी किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गये सम्पूर्ण माल सोने के आभूषण एवं मोबाइल को बरामद कर लिया गया।

चोरी के प्रकरण को सुलझाने में इनकी रही मुख्य भूमिका..
 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि0 रामेन्द्र 28. चौहान, उनि० आदित्यप्रतापसिह, सउनि० आविद खांन, आर0 महेन्द्र तोमर, प्र.आर. 618 अवधेश कुमार, आर0 बृजेश जादौन, आर0 अजय यादव, आर0 631 अजय यादव, आर. 350 मुकेश वर्मा, आर. 236 संगम उपाध्याय एवं सीसीटीव्ही प्रभारी उनि.(रे) विनोद सिंह सिकरवार, आर. 615 उपेन्द्र सिंह रावत,  म.आर. 454 ज्ञानवती रावत, आर. 992 सुनील जाट की विशेष भूमिका रही ।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें