बरसात के मौसम में इन सापों से बचिए...जानिए जहरीले सांप और उनके काटे का ईलाज के बारे में..।।
सांप के काटने पर आप नही मरोगे लेकिन करने होंगे ये काम..
।। चर्चित समाचार एजेंसी।।
।। शिवपुरी 07/0607/25।।
बरसात के समय ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों सांप निकलते हैं लेकिन आपको जहरीले एवं बिना जहरीले साँपो की जानकारी भी होना चाहिए। हमारे भारत में प्रमुख 4 प्रकार के सांप जहरीले होते हैं जिनको बिग 4 के नाम से जाना जाता है जिसमें.. भारतीय फन बाला नाग (इंडियन कोबरा)
कॉमन करैत ( सफेद रिंग वाला)
रसेल वाइपर (अजगर की तरह दिखने वाला )
सॉ स्केल्ड वाइपर इकिस कैरिनेटस
ये चार वैरायटियां प्रमुख हैं और सबसे ज्यादा जहरीले भी हैं।
ध्यान रहे जब भी सांप काटे तब उस स्थान को साबुन से अच्छी तरह धो लें । उस स्थान के आसपास एक पट्टी बांधे लेकिन ध्यान रखें कि पट्टी ज्यादा टाइट ना बंधी हो । कपड़ो को ढीला करें । झाड़ फूंक वाले के पास या किसी देवता के पास दिखाने नही ले जाना चाहिए । सर्पदंश में समय बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए बिना समय गवाए सरकारी अस्पताल या मेडिकल कॉलेज ले जाना अतिआवश्यक है । कम से कम 40 मिनट अंदर आपका इलाज शुरू होना जरूरी है । अस्पताल में जाकर ये सुनिश्चित करें कि अस्पताल में ASV और एट्रोपिन जैसे इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में हो । प्रारंभिक एक घण्टे में IM और IB के माध्यम से 10 ASV इंजेक्शन लग जाना चाहिए । यदि कॉमन करैत ने काटा है तो 30 मिनट के अंदर इलाज मिलना अतिआवश्यक है और इसके साथ बेंटिलेटर की भी आवश्यकता हो सकती है ।क्योंकि कॉमन करैत में कोबरा से कई गुना ज्यादा डेन्सिटी वाला न्यूरोटॉक्सिन जहर पाया जाता है जिसके इलाज के लिए 25 से 30 ASV इंजेक्शन की जरूरत पड़ सकती है । ध्यान रखें ये इलाज एक वरिष्ठ चिकित्सक के मार्गदर्शन में हो । याद रखें सही समय पर इलाज मिलने पर मरीज आसानी बच सकता है और आपके आसपास हर स्वाथ्य केंद्र पर ASV इंजेक्शन उपलब्ध है ।
सांपो को दूर रखने के लिये प्रमुख निर्देश -
- अपने आसपास कबाड़ या कचड़ा इकठ्ठा ना होने दें
- खेतों में काम करते समय जूते पहने एवं रात के समय टॉर्च का उपयोग करें ।
- अपने घरों के आसपास मिट्टी का तेल और फिनायल का छिड़काव करें इसकी गन्ध से सांप भाग जाते हैं ।
लेखक:- ब्रजेश तोमर
एक टिप्पणी भेजें