News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

जूस संचालक को चाकू मारने वाले का जल्द हो सकता है खुलासा..!!

जूस संचालक को चाकू मारने वाले का जल्द हो सकता है खुलासा..!!


एक दिन पहले भी पाए गए थे हमलावर, पुलिस कर रही हर एंगल से जांच..
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 18/07/25।। कल 17  जुलाई की रात सावरकर कॉलोनी में पतंजलि स्टोर के पास दो अज्ञात लोगों ने माधव चौक चौराहे पर स्थित कपिल जूस  सेंटर के संचालक कपिल मिनोचा पर चाकुओं से हमला करके घायल कर दिया। हालांकि यह  हमला इतना अचानक हुआ कि जूस संचालक को संभलने का मौका भी नहीं मिला। इस हमले में अज्ञात हमलावरों ने जूस संचालक के  गर्दन पर बार किए जिससे वह वहीं मूर्छित होकर गिर गए। घटना के बाद आनन फानन में आसपास के लोगों द्वारा कपिल मिनोचा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत उपचार उपरांत स्थिर बताई जा रही है। जब सोशल मीडिया के माध्यम से यह खबर चारों तरफ फैल गई तो पुलिस भी हरकत में आ गई।
सूत्र बताते हैं कि हमलावरों ने एक दिन पहले भी जूस संचालक की रेकी की थी। क्योंकि जूस संचालक का मकान सावरकर कॉलोनी में स्थित है तथा संचालक के आने जाने का मार्ग भी यही है। सावरकर कॉलोनी के इसी मार्ग पर एक दिन पहले भी उनके द्वारा इन्हीं दो हमलावर जो नकाब पहने थे को देखा था। उस दिन हमलावरों द्वारा किसी प्रकार की कोई गतिविधि नहीं की गई इसीलिए कपिल मिनोचा ने भी किसी प्रकार का कोई संदेह जाहिर नहीं किया, लेकिन दूसरे दिन वही नकाब पहने लोगों ने जब हमला किया तो वह पहचान गए कि यह वही कल वाले लोग हैं जो रेकी कर रहे थे। 
 *यह बोले देहात थाना प्रभारी..* 
देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव से जब इस मामले में बातचीत की गई तो उनका साफ कहना था कि हमारे द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही हम किसी नतीजे पर पहुंच सकते हैं।
 यह पारिवारिक लड़ाई का हिस्सा भी हो सकता है...??
 _पूछे जाने पर कि इसे परिवारिक लड़ाई के एंगल से जोड़ने पर आपको क्या लगता है..?_ 
इस सवाल पर देहात थाना प्रभारी का कहना था कि अभी इस मामले पर औपचारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है पर हां यह सच है कि हमलावर बेहद *professional* नहीं थे या फिर कह सकते हैं कि मारने नहीं आए थे अगर होते तो वह सब्जी काटने वाले चाकू जैसे हथियार से हमला नहीं करते और मारने आए थे तो छोड़कर नहीं जाते क्योंकि सीसीटीवी में लोग बचाने की जगह निकलते नज़र आ रहे हैं, तो हमलावरों के पास जान से मारने का समय था पर वह घायल करके भाग गए, जिससे सामान्य तौर इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि यह हमला भय पैदा करने की उद्देश्य से किया गया था। वैसे भी इनकी *family* में  *property* को लेकर *disputes* चल रहे हैं उस *Angel* से भी हम जानकारी *update* कर रहे हैं कपिल के द्वारा ऐसा कुछ अभी नहीं बताया गया है बाकि **CCTV CAMERAS* के माध्यम से मामले का जल्द खुलासा हो सकता है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें