News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

मॉं राज राजेश्वरी दरबार उत्सव समिति के निःशुल्क उदर, लीवर एवं पित्त रोग शिविर में तीन सैकड़ा से अधिक मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ..

मॉं राज राजेश्वरी दरबार उत्सव समिति के निःशुल्क उदर, लीवर एवं पित्त रोग शिविर में तीन सैकड़ा से अधिक मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ..


झांसी के मेघराज हॉस्पिटल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शरद चन्द्रा ने दी सेवाऐं, किया मरीजों का परीक्षण व दिया उचित परामर्श
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।। शिवपुरी 14/07/25।। शिवपुरी की प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था मॉं राज राजेश्वरी दरबार उत्सव समिति के तत्वाधान में स्थानीय मंगलम् भवन, परिसर में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में झांसी के मेघराज हॉस्पिटल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शरद चन्द्रा ने अपनी सेवाऐं दी और शिविर में आए तीन सैकड़ा से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उचित परामर्श दिया गया।  
         मॉं राज राजेश्वरी दरबार उत्सव समिति अध्यक्ष कपिल सहगल व सचिव तरूण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उदर, लीवर एवं पित्त रोग से ग्रसित मरीजों की सेवा के लिए संस्था के द्वारा एक दिवसीय शिविर लगाया गया जिसमें झांसी के मेघराज हॉस्पिटल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शरद चन्द्रा ने अपनी सेवाऐं देकर मरीजों का परीक्षण व उपचार किया। शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ संजय ऋषिश्वर के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया, इसके साथ ही शिविर में समाजसेवी व संस्था के संरक्षक मैथिलीशरण मिश्रा एवं मेघराज हॉस्पिटल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शरद चन्द्रा ने दी सेवाऐं, संस्था के संरक्षक रामशरण अग्रवाल, राधेश्याम गुप्ता व संस्था अध्यक्ष कपिल सहगल आदि मौजूद रहे तत्पश्चात शिविर में आए मरीजों का डॉ शरद चन्द्रा एवं उनके सहयोग टीम के द्वारा एक-एक शिविर स्थल पर पंजीयन कराने वाले मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण प्रारंभ किया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों से लेकर व्यस्क और वृद्धजन महिला-पुरूष शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे। इस अवसर पर शिविर में मरीजों की लीवर संबंधी जांचे भी जो बाजार में मंहगी दामों पर होती थी वह जांचे निःशुल्क की गई। इस शिविर में तीन सैकड़ा से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व उचित परामर्श दिया गया कि वह किस प्रकार से पेट संबंधी रोग जिसमें आजकल फास्टफूड और नव युवाओं में बढ़ती एल्कोहल का छोटी सी उम्र में सेवन करना भी पेट संबंधी रोगों को जन्म देता है, 

इस वजह से बड़ रही है मोटापे और पेट की बीमारी..
पूर्व में जहां स्वस्थ्य शरीर पौष्टिक खाना खाने से रहता था तो आज बदलते खानपान की जीवन शैली से बदल गया है इसलिए 25 से लेकर 30 वर्ष तक की उम्र के लोग अधिकांशतः पेट रोग जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे है और मोटापा बढ़ रहा है, इसलिए अपने खानपान पर नियंत्रण रखें और संयमित व हरि सब्जी युक्त भोजन का सेवन करे ताकि पेट रोग से बचा जा सके। इस अवसर पर मॉं राज राजेश्वरी दरबार उत्सव समिति के संरक्षक डॉ.मैथिलीशरण मिश्रा, रामशरण अग्रवाल, अमन गोयल व राधेश्याम गुप्ता सहित संस्था के उपाध्यक्ष कृष्णदेव गुप्ता, मुन्ना बाबू गोयल, सह सचिव धर्मेन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष रमन अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष सुशील कुमार गोयल, भण्डारी हरिओम गर्ग, सह भण्डारी गोपालदास बंसल, प्रचार मंत्री बृजेश जैन व सह प्रचार मंत्री राजू यादव (ग्वाल), राजकुमार मंगल, सुरेंद्र साहू, राजकुमार बिंदल, विष्णु बंसल चाय वाले, आलोक गोयल, अंकित सेंगर, संकल्प सेंगर, चिराग गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, देवकी नंदन शर्मा, कृष्णा गोयल के द्वारा समस्त पेट रोग से ग्रसित मरीजों की सेवा करते हुए सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी महेन्द्र रावत के द्वारा जबकि संस्था संरक्षक रामशरण अग्रवाल के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें