News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

ठेकेदार की दबंगई बिना अनुमति के सैकड़ों की तादाद में काट दिए हरे-भरे वृक्ष...

ठेकेदार की दबंगई बिना अनुमति के सैकड़ों की तादाद में काट दिए हरे-भरे वृक्ष...

*बिना अनुमति के सड़क ठेकेदार ने काट दिये हरे भरे सैकड़ों फलदार और छायादार बृक्ष --------*
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।। शिवपुरी/ईसागढ़ 04/07/25।।
🔥 *ईसागढ़ से देहरदा मार्ग पर बिना विभागीय अनुबंध हरे भरे बृक्षों की कटाई,सफाई सहित सड़क ठेकेदार ने दबँगई अंदाज मे किया सड़क खुदाई का काम शुरु ------*

🔥 *एम पी आर डी सी को पता ही नही और ठेकेदार ने कर दिया सड़क निर्माण काम शुरु  ----*

🔥 *एम पी आर डी सी के खुले संरक्षण में सड़क ठेकेदार की मनमानी सेकड़ो हरे भरे काटे बृक्ष ग्रामीण बोले ठेकेदार ने कटवाबे  -------*
🔥 *एम पी आर डी सी की सड़क पर अगर ग्रामीणो ने काटे सड़क किनारे के बृक्ष तो सड़क ठेकेदार सहित एम पी आर डी सी ने क्यू नही कराई एफ आई आर दर्ज ?*


रिपोर्टर: संजीव पुरोहित पिछोर ।।
भोपाल। मध्यप्रदेश मे वर्तमान मे सड़कों का जाल बनाया जा रहा है जिससे की हर छोटे से छोटे गाँव को आस पास के शहरों को जोड़ा जा सके और इन सड़को के निर्माण पर हजारो करोड़ रूपए भी शासन द्वारा पानी की तरह बहाया जा रहा है जिससे की इसकी गुणबत्ता बेहतर से बेहतर हो सके। वहीं इन सड़क मार्गो की बेहतर गुणबत्ता के लिए शासन ने एक एम पी आर डी सी शाखा का निर्माण किया है, जिसमे पूरे प्रदेश मे सैकड़ों लोग नौकरी पर रखे गये है जिससे की इन सड़को की उचित देखभाल और गुणबत्ता और शासन के नियमो का पालन सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदारो से कराया जा सके लेकिन अधिकांश देखने मे आ रहा है की सड़क निर्माण करने वाली कम्पनीया जिम्मेदार एम पी एकर डी सी बिभागीय अधिकारी से सांठगाँठ करके सड़क की घटिया गुणबत्ता कर और शासन के नियमो के बिपरीत कार्य कर शासन को करोड़ो रूपए का चूना लगाने से बाज नाही आ रहे है और इसी का प्रतिफल है की जो सडके डाली जाती है वह बहुत कम समय मे ही बड़े बड़े गड्ढों मे तब्दील हो जाती है और आमजन का उन पर चलना दुभर होने लगता है इसलिए यह कहना गलत नही होगा की जिम्मेदार बिभागीय् अधिकारी सड़क ठेकेदारों के साथ एक संघठित गिरोह बनाकर उन्हे गुणबत्ता बिहीन और शासन के नियमों के बिपरीत कार्य करने की खुली सह प्रदान किये हुए रहते है इसीलिये सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार बिना अनुमती बिना अनुबंध ही सड़क खुदाई सफाई और अन्य कार्य प्रारम्भ कर देते है और जिम्मेदार एम पी आर डी सी बिभाग हाथ पर हाथ धरे मूक दर्शक बना बैठा हुआ दिखाई देता रहता है।
💥 *बिना अनुबंध एम पी आर डी सी की सड़क का हुआ कार्य शुरु।*
देखने मे आ रहा है की अशोकनगर जिले के अंतर्गत राजघाट ईसागढ़ से देहरदा मार्ग पर एम पी आर डी सी द्वारा तकरीबन 201 करोड़ की लागत से तकरीबन 86.9 किलोमीटर सड़क के बिस्तार का कार्य जैसा की सुनने मे आया रिद्धि सिद्धि कंस्ट्रक्सन द्वारा कराया जा रहा है और बर्तमान मे कम्पनी द्वारा कई जगह सड़क निर्माण कार्य शुरु भी कर दिया है सड़क बिस्तार मे सड़क के बीच मे आने वाले हरे भरे फलदार और छायादार बृक्षों को भी काटकर समतलीकरण करबाया जा रहा है लेकिन सबसे बड़ा चिंतनीय और चौकाने वाला पहलू यह है की जब हमने एम पी आर डी सी बिभाग मे इस सड़क निर्माण के कार्य को लेकर चर्चा की तो  बिभाग द्वारा बताया गया  की निर्माण एजेंसी द्वारा अभी एक दिवस पूर्व ही कार्य करने हेतु अनुबंध बिभाग द्वारा कराया गया है ऐसे मे अगर बिना अनुबंध सड़क ठेकेदार द्वारा हरे भरे बृक्षों को बिना अनुमति काटा गया है और सड़क खुदाई का कार्य किया गया है तो यह बेहद गलत और निंदनीय है हम कम्पनी को पत्र लिखकर जबाब मांगेगे।
💥 *बिना राजश्व और बन बिभाग पंचायत,प्रदूषण बिभाग की अनुमति के कैसे काट डाले सड़क ठेकेदार ने सेकड़ो हरे भरे फलदार बृक्ष ?*
जैसा की देखने मे आया की अशोकनगर जिले मे राजघाट ईसागड से देहरदा मार्ग का बिस्तार एम पी आर डी सी बिभाग द्वारा रिद्धि सिद्धि बिल्ड्कोम द्वारा कराया जा रहा है इस सड़क निर्माण मे सड़क के बीचो बीच सेकड़ो की तादाद मे हरे भरे फलदार छायादार बृक्ष खड़े हुए थे उन्हे सड़क ठेकेदार द्वारा बिना अनुमति काट कर ग्रामीणो को सौप् दिया गया और आज भी इन हरे भरे बिशालकाय बृक्षों के अबशेष धरातल पर मौजूद दिखाई दे रहे है।
💥 *एम पी आर डी सी के अधिकारी बोले हमने सड़क ठेकेदार से एक दिन पहले किया अनुबंध फिर ठेकेदार ने गलत किया हम कार्यवाही करेंगे।*
इस संबंध मे जब हमारी टीम ने एम पी आर डी सी के महाप्रबंधक ग्वालियर से बात की तो उन्होने बताया की कम्पनी द्वारा अभी कोई अनुमति नही ली गयी और न ही काम करने की अनुमति ली है अभी एक दिवस पहले कम्पनी का अनुबंध हुआ है अगर अनुबंध से पहले ठेकेदार ने काम किया है तो वह नियम बिरुद्ध है और हम उस पर कार्रवाही करेंगे वही अगर सड़क निर्माण का भी कार्य हुआ है तो हम उस पर भी कारवाही के लिए ठेकेदार को लिखेंगे अब ऐसे मे बेहद चिंताजनक बात है की जिस बिभाग को कार्य कराने की जिम्मेदारी सौपी गयी है उसे ही नही पता की ठेकेदार क्या कार्य कर रहा है इससे एम पी आर डी सी की भूमिका और बेहतर कार्यप्रणाली पर भी सबालिया निशान लगते हुए दिखाई दे रहे है।
💥 *रिद्धि सिद्धि बिल्डकोम के पी एम बोले हमने पेड़ नही कटवाए लेकिन सड़क खुदाई बिना परमिशन हुई है।*
जब हमने इस संबंध मे रिद्धि सिद्धि बिल्डकोम के प्रोजेक्ट मैनेजर अतुल पांडेय से पूछा की बिना अनुमति आपने हरे भरे सेकड़ो बृक्ष कटवा दिये तो उन्होंने कहा की ग्रामीणो ने काटे है जब आप की प्रॉपर्टी सड़क बन चुकी थी फिर आपने एफ आई आर दर्ज क्यू नही कराई ग्रामीणो पर तो कोई जबाब नही दे पाए वही जब उनसे पूछा की आपने बिना अनुबंध हुए सड़क खुदाई का काम किया है उस पर भी वाह कोई जबाब नही दे पाए इससे यह कहना गलत नही होगा की एम पी आर डी सी बिभाग और सड़क ठेकेदार मिलकर शासन की सम्पत्ति को नियमो के बिपरीत जाकर नुकशान पहुंचाने मे कोई कसर नही छोड़ रहे है

💥 *अब देखना होगा की एम पी आर डी सी सड़क निर्माण एजेंसी के खिलाफ नियम बिरुद्ध तरीके से बिना अनुमति कार्य करने पर क्या कार्यबाही करती है यह अभी समय के गर्त मे है।*

🔥 *इनका कहना है कि ----*🔥
*जब इस संबंध मे एम पी आर डी सी ग्वालियर के डी एम आर के श्रीबास्तव से बात हुई गो उन्होंने कहा कि कम्पनी ने अभी एक दिन पहले ही अनुबंध किया है और अनुबंध से पहले कोई सड़क खुदाई का और बृक्ष कटबाकर सोल्डर समतलीकरण का काम किया है तो मे कारवाही के लिए ऊपर पत्राचार करूंगा।*
*आर् के श्रीवास्तव (डी एम एम पी आर डी सी ग्वालियर)*

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें