एमएलसी की ऑन लाइन प्रक्रिया पर समीक्षा बैठक आहूत.. यह रहे दिशा निर्देश..
मेडलेपार सॉफ्टवेयर अंतर्गत ऑनलाइन एमएलसी प्रक्रिया की समीक्षा बैठक आयोजित
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 03/07/2025।। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मेडलेपार सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन एमएलसी प्रक्रिया की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के डीन डॉ. डी. परमहंस, सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषिश्वर, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. बी.एल. यादव, समस्त विकासखंडों के डीएमओ, सीएचसी एवं पीएचसी प्रभारी, सहित संबंधित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री चौधरी ने मेडलेपार सॉफ्टवेयर में एमएलसी प्रविष्टियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए विकासखंड नरवर, करैरा, पिछोर, सतनवाड़ा एवं कोलारस की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को शीघ्रता से ऑनलाइन एमएलसी प्रविष्टि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर कलेक्टर ने सर्पदंश प्रकरणों की भी जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में सर्पदंश से किसी की मृत्यु न हो, इसके लिए एन्टी-वेनम की समुचित व्यवस्था की जाए।
बैठक में श्री नवल किशोर अग्रवाल द्वारा उपस्थित चिकित्सकों को मेडलेपार सॉफ्टवेयर का तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि इस सॉफ्टवेयर से आसानी के साथ थाने से मेडिकल जांच का फॉर्म जनरेट होकर सीधे रिपोर्ट ऑनलाइन तैयार कर थाने को भेज दी जाती है।
एक टिप्पणी भेजें