स्कूल संचालक की मनमानी ने 16 बच्चों की जान से किया खिलवाड़, स्कूल वाहन दुर्घटनाग्रस्त 14 बच्चे गंभीर..
मासूम बच्चों से भरी वैन पलटी, 14 बच्चे और शिक्षिका घायल..
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 22/08/25।। बैराड़ थाना क्षेत्र के पोहरी-बैराड़ रोड पर शुक्रवार सुबह कुछ मिनटों में मासूमों की हँसी चीखों में बदल गई। प्रथा विद्यापीठ स्कूल की टाटा सूमो वैन क्रमांक एमपी 07 एचए 6887 पुलिया से नीचे जा गिरी। वैन में LKG से लेकर 7वीं कक्षा तक के लगभग 16 बच्चे सवार थे। हादसे के कारण 14 बच्चे और एक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हुए। स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चों को तुरंत सुरक्षित जगह पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल और फिर शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार वैन का ड्राइवर मौजूद था, लेकिन स्कूल संचालक दीवान जाटव ने खुद वाहन संभाल लिया, क्योंकि उनकी बाइक पंक्चर हो गई थी। शौकिया ड्राइविंग के इस कदम ने मासूम बच्चों की जान खतरे में डाल दी। घायलों में रिया, कृष्णा, विनायक, दिव्यांश, कार्तिक, शेंकी, श्रृष्टि, राज, हेमंत, सौम्या, योगेंद्र, मोहनी, आयुष्मान, और शिक्षिका सिंकी ओझा शामिल हैं वहीं कार्तिक जाटव की हालत गंभीर होने पर उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया। पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा एवं पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह भी मौके पर पहुंचे और बच्चों का हाल जाना। बैराड़ थाना प्रभारी रवि शंकर कौशल ने स्कूल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें