अग्निवीर भर्ती की दौड़ में 427 युवा बने अग्नि.....दौड़ में हुए पास।।
शिवपुरी में सेना भर्ती रैली 427 युवाओं ने पास की दौड़..
ll चर्चित समाचार एजेंसी ll
ll शिवपुरी 09/08/2025 ll अग्निवीर सेना भर्ती रैली के छठवें दिन मध्य प्रदेश के निवाड़ी और मुरैना जिलों के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दिन 791 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 427 युवा दौड़ में सफल रहे।
भर्ती स्थल पर युवाओं में सेना भर्ती को लेकर काफी उत्साह और जोश देखा जा रहा है। अब तक इस भर्ती प्रक्रिया में 4053 युवा भाग ले चुके हैं, जो भारतीय सेना में शामिल होने के अपने सपने को साकार करने के लिए पूरा दमखम दिखा रहे हैं।
जिला प्रशासन शिवपुरी और सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के संयुक्त सहयोग से यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह सुव्यवस्थित और पारदर्शी रूप से संचालित की जा रही है। भर्ती पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और योग्यता आधारित है, इसलिए किसी भी अभ्यर्थी को अनधिकृत व्यक्तियों के बहकावे में न आने की अपील की गई है।
भारतीय सेना में सेवा का अवसर पाने के लिए युवाओं का यह जोश प्रदेश में देशभक्ति और अनुशासन की नई मिसाल पेश कर रहा है।
एक टिप्पणी भेजें