करैरा थाना पुलिस ने फिर पकड़ी अवैध शराब.. डॉ जाखड़ की अवैध शराब के विरुद्ध पहली बड़ी कार्रवाई...
करैरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई शराब तस्कर से अल्टो कार और 18 पेटी अवैध शराब बरामद..
ll चर्चित समाचार एजेंसी ll
ll शिवपुरी, 9/08/2025 ll शिवपुरी जिले के थाना करैरा पुलिस ने अवैध मदिरा के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर के साथ एक अल्टो कार और 18 पेटी अवैध शराब की बरामद की। बरामद शराब की कीमत लगभग 84 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के सख्त निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी डॉ.आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की जा रही है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना करैरा पुलिस ने एक सिल्वर रंग की अल्टो कार को रोका, जिसमें अवैध शराब भरी हुई थी। कार चालक पुलिस को देखकर भाग गया। कार की तलाशी लेने पर 18 पेटी अवैध शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 84 हजार रुपये है।
बरामद माल में 18 पेटी अवैध शराब और एक सिल्वर रंग की अल्टो कार शामिल है, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 34 हजार रुपये है। आरोपी की तलाश जारी है।
इन पुलिस कर्मियों की रही सराहनीय भूमिका..
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद सिंह छावई, उनि धर्मेंद्र गुर्जर, आर0 338 हरेंद्र सिंह, आर0 895 राधेश्याम जादौन, आर0 रामअवतार गुर्जर, और आर0 सुरेंद्र रावत की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
एक टिप्पणी भेजें