मावई की चमक रही पेशानी थी, दूसरों के माथे पे डालकर शिकन खड़ी जो कर दी बड़ी परेशानी थी..
मावई ने आते से जड़ दिया सिक्स दूसरे खिलाड़ी सकते में...!!
अगर मारे तो पूरा दम लगेगा और नहीं मारे तो बाहर होने में समय कम लगेगा..!!
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।। शिवपुरी16/08/25।। दरअसल शिवपुरी शहर के युवाओं में स्मैक के नशे का चलन शराब के बाद दूसरे नंबर पर है। कई ऐसे युवा हैं जो इस नशे से आज तक उभर नहीं पाए हैं जिनके घर बर्बाद हो गए हैं। कुछ रिहैबिलिटेट हुए हैं पर इस बात की कोई गारंटी नहीं कि वह दोबारा से इस नशे की गिरफ्त में नहीं आएंगे। कारण स्मैक बेचने वाले पैडलर शिवपुरी शहर सहित जिले में बड़ी तादात में इसकी खपत करते हैं समय-समय पर पुलिस की कार्रवाइयां इस बात की नजीर बनती हैं।
हाल ही में देहात थाने की कमान दोबारा से संभालने वाले थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने 255 ग्राम स्मैक की खेप जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में लगभग 51 लाख के लगभग है, बरामद की है इसमें एक आरोपी भी पकड़ा है जो राजस्थान के झालावाड़ क्षेत्र का है।
चूंकि राजस्थान पाकिस्तान की सीमा से लगा हुआ क्षेत्र है जहां से अत्यंत घातक नशीले पदार्थ स्मैक और एमडी जैसी नशे का ज़हर चोरी से निकाला जाता है तथा राजस्थान एवं आसपास के राज्यों में खपाया जाता है। इसके अलावा राजस्थान एवं राजस्थान की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में गांजे की फसल भी की जाती है, स्थानीय लोग देसी तरीके से इसको परिष्कृत करके स्मैक जैसे नशे को तैयार करते हैं और मध्य प्रदेश के जिलों में बेचते हैं। ऐसी जानकारी कई मर्तबा सामने आई है जिसे खुद थाना प्रभारियों ने कहा है कि राजस्थान के पैडलर वहीं लोकल में इस तरह का माल बनाते हैं। कार्रवाई बड़ी है लेकिन इस कार्रवाई ने एक समस्या खड़ी कर दी है कि अब सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में दौड़ भाग करेंगे और अधिक से अधिक स्मैक बरामद कर अपने कप्तान को खुश करने का प्रयास करेंगे, और सही भी है "जिसने इस सत्य को जाना, बचा रहा उसका थाना" कई थानेदारों को तो पकड़ा-धकड़ी के इस कॉम्पटीशन में अपने आप को अव्वल दिखाने के लिए छुटभैय्यों से माल बरामद करके एक बड़ा जखीरा तैयार करना पड़ता है जो अपने आप में बड़ा काम है। क्योंकि इस बात की कोई गारंटी नहीं कि बड़ी खेप लाने वाला कब आएगा..? और इस बात की भी कोई गारंटी नहीं कि टाइम पीरियड में आपने अपना परफॉर्मेंस नहीं दिखाया तो थाने का कोई और प्रभारी नहीं बन पाएगा..!! तो अपने आप में जनता के लिए जहां यह खुशी का विषय है, वहीं कई थाना प्रभारी के लिए बड़ी वेदना का विषय है क्योंकि, कुछ थाने तो बेहद छोटे हैं वहीं कुछ थानों के क्षेत्र देहात और देहात जैसे नसे के पैरोकार थानों से जुड़े हैं जब सारा काम वह खुद ही कर देते हैं तो इनको तो इकट्ठा ही करना पड़ता है जो बड़ा कष्ट का विषय है।
क्या था सरकारी समाचार आप पढ़ें।
*शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 255 ग्राम स्मैक जप्त, आरोपी गिरफ्तार*
।।शिवपुरी 14/08/ 2025 ।। थाना देहात पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 255 ग्राम स्मैक कीमती करीबन 51 लाख रुपये की जप्त कर आरोपी नानूराम तंवर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले और एसडीओपी शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जितेंद्र सिंह माबई और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी नानूराम पुत्र हीरालाल तंवर उम्र 38 साल निवासी ग्राम पाटरी थाना घाटौली जिला झालाबाड़ राजस्थान को अवैध मादक पदार्थ स्मैक 255 ग्राम कीमती करीबन 51 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अपराध क्र.298/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
कार्रवाई में इन लोगों रही महती भूमिका...
इस कार्रवाई में निरीक्षक जितेंद्र सिंह माबई, उनि. प्रियंका शुक्ला, सउनि विनोद सिंह गुर्जर और अन्य पुलिसकर्मियों की मुख्य भूमिका रही है।
एक टिप्पणी भेजें