अवैध हथियार मामले में करैरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई...हथियार सहित युवक किया गिरफ्तार..
करैरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार..
।। चर्चित समाचार एजेंसी।।
।। शिवपुरी 9/08/2025।। शिवपुरी जिले की तहसील के करैरा थाना पुलिस ने अपराध की नियत से हथियार लिए घूम रहे आरोपी मायाशिव लोधी उर्फ राजू को 315 बोर देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
विदित है कि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने सभी थाना प्रभारीयों को अवैध शराब और हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं इसे निर्देश के चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी डॉ. आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना करैरा पुलिस ने आरोपी मायाशिव लोधी उर्फ राजू को ग्राम हाथरस(करैरा) से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 315 बोर का देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 588/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इन पुलिस कर्मियों की रही सराहनीय भूमिका..
थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद छावई, सउनि शैलेन्द्र चौहान, प्र0आर0 राजेन्द्र यादव, आर0 जितेन्द्र कुमार, आर0 हरेन्द्र गुर्जर, और सुरेन्द्र रावत की टीम ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एक टिप्पणी भेजें